Leo: फिल्म ‘लियो’ को लेकर संजय दत्त के एक पुराने बयान ने जबरदस्त बवाल मचा दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने उनके किरदार को बर्बाद कर दिया. इस बयान का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, फैंस के बीच हलचल मच गई. अब इस पूरे विवाद पर खुद लोकेश कनगराज ने चुप्पी तोड़ी है और साफ कहा है कि उन्हें खुद में जीनियस नहीं समझना चाहिए, वो लगातार सीख रहे हैं.
वीडियो वायरल होते ही आया फोन, संजय दत्त ने कहा- मजाक था
लोकेश कनगराज ने ‘The Hollywood Reporter India’ को बताया कि जैसे ही संजय दत्त का बयान वायरल हुआ, उन्हें खुद संजय दत्त का फोन आया. फोन पर उन्होंने बताया कि वह महज़ मजाक कर रहे थे और उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. लोकेश ने कहा कि वह इसे लेकर बिल्कुल भी नाराज़ नहीं हैं और संजय सर से उनका रिश्ता बहुत सम्मानजनक है.
Also Read-बॉलीवुड की सबसे बड़ी कहानी अब शुरू होगी… आमिर खान ने कर दिया एलान
डायरेक्टर ने माना- शायद किरदार में कुछ कमी रह गई
संजय दत्त के स्पष्टीकरण के बाद भी लोकेश ने खुद की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, “मैं कोई जीनियस नहीं हूं. मैंने अब तक की अपनी फिल्मों में कई गलतियां की हैं. ये भी हो सकता है कि इस बार मैं संजय सर के किरदार को और बेहतर ढंग से लिख सकता था. मैं सीख रहा हूं. उम्मीद है अगली बार उन्हें एक शानदार रोल दे पाऊं.”
क्या वाकई कमजोर था ‘लियो’ में संजय दत्त का किरदार?
‘लियो’ में संजय दत्त ने एंटनी दास की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनका किरदार पॉवरफुल तो था, लेकिन स्क्रीन टाइम कम था. थलपति विजय के साथ उनके सीन दमदार रहे, मगर किरदार फैंस के जेहन में लंबे समय तक छाप छोड़ने में नाकाम रहा. यही वजह थी कि संजय खुद भी थोड़ा निराश नज़र आए थे.
इसे भी पढ़ें-
Bombay Stock Exchange को मिला बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल, मचा हड़कंप
30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मेट्रो से डॉक्टरों की बर्खास्तगी तक के फैसले
मारवाड़ी कॉलेज में NEP को लेकर छात्र असमंजस में, अब परीक्षा बोर्ड करेगा अंतिम फैसला
पटना में अवैध हथियार गिरोह का पर्दाफाश; ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस, रंगे हाथों दबोचे गए तस्कर