Lipstick Reuse Hacks DIY: अगर आपकी फेवरेट लिपस्टिक खत्म होने वाली है, टूट गई है या अब वो शेड इस्तेमाल नहीं हो रहा, तो टेंशन मत लीजिए. आपकी वही पुरानी लिपस्टिक अब मेकअप बॉक्स में नई जान डाल सकती है. कुछ आसान DIY ट्रिक्स से आप उसे लिप बाम, ब्लश, आईशैडो बेस या यहां तक कि नेल पेंट के तौर पर दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं. ये न सिर्फ पैसे बचाते हैं, बल्कि आपका मेकअप गेम भी क्रिएटिव और स्मार्ट बना देते हैं.
1. लिपस्टिक से बनाएं स्टाइलिश नेल पेंट
अगर आपके पास लाइट पिंक, रेड या न्यूड शेड की लिपस्टिक पड़ी है, तो उसे नाखूनों पर ब्रश की मदद से एक हल्के बेस कोट की तरह लगाएं. इसके ऊपर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश लगा दें. इससे आपको एक यूनिक और सटल नेल कलर मिलेगा — एकदम पर्सनलाइज्ड!
2. लिप बाम बनाएं, रंग के साथ नमी भी पाएँ
बची हुई लिपस्टिक में थोड़ा वैसलीन या नारियल तेल मिलाकर किसी छोटे कंटेनर में रख लें. फ्रिज में ठंडा करें और आपका टिंटेड लिप बाम तैयार. यह होंठों को कलर भी देगा और ड्रायनेस से बचाएगा.
3. लिपस्टिक को बनाएं क्रीम ब्लश
थोड़ी-सी लिपस्टिक अपनी उंगली पर लेकर गालों पर डैब करें और फिंगर से ब्लेंड कर लें. इससे आपको मिलेगा एक नैचुरल, फ्रेश और ड्यूई लुक — बिना किसी अलग प्रोडक्ट के.
4. आईशैडो बेस के तौर पर करें इस्तेमाल
न्यूड या पिंक शेड की लिपस्टिक को हल्के हाथों से पलकों पर लगाएं और फिर उसके ऊपर आईशैडो अप्लाई करें. इससे आईशैडो ज्यादा देर तक टिका रहेगा और उसका पिग्मेंटेशन भी बेहतर दिखेगा.
Also Read- महंगे कपड़े पहनकर भी लगते हो सस्ते? जानिए क्यों
Also Read-बॉलीवुड की सबसे बड़ी कहानी अब शुरू होगी… आमिर खान ने कर दिया एलान
Also Read-बच्चों के टिफिन के लिए बेस्ट; सूजी पिज्जा टोस्ट की आसान रेसिपी