37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeक्राइमLatehar News: रंगदारी नहीं देने पर सड़क निर्माण रहे ठेकेदार पर चली...

    Latehar News: रंगदारी नहीं देने पर सड़क निर्माण रहे ठेकेदार पर चली गाली, बची जान

    Latehar News : लातेहार से ठेकेदार पर अपराधरियों द्वारा गोली चलाने की खबर आ रही है. सदर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलायी है. हालांकि, इस घटना में ठेकेदार को गोली नहीं लगी. 

    Latehar News : लातेहार में सड़क निर्माण करा रहे एक ठेकेदार बाल-बाल बच गए हैं. रविवार रात रात कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा ठेकेदार पर चला दी है. इस घटना में उनकी जान बच गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. साथ ही अज्ञात अपराधियों का पता लगाने जुट गई है .

    यहां चलाई गोली

    प्रत्यक्षदशियों के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए थे. जिस समय यह घटना हुई, उस समय आसपास कई लोग मौजूद थे. फायरिंग की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते फायरिंग के बाद दोनों अपराधी स्टेशन बाजार चौक के रास्ते भाग निकले. घटना लातेहार में स्टेशन बाजारटांड के पास रविवार रात करीब 10:10 बजे शहीद वीरेंद्र शर्मा चौक के पास की है. ठेकेदार पीसीसी सड़क का निर्माण करा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने ठेकेदार अजित शर्मा को टारगेट कर गोली चला दी. गोली उनके सिर के ऊपर से पार हो गई.

    अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि बीच चौराहे में आकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटनास्थल पर तीन गोली के खोखे बरामद हुए हैं.

    क्यों दी जा रही थी बार-बार धमकी

    ठेकेदार शर्मा ने के अनुसार सड़क निर्माण को लेकर लेवी के लिए बार-बार फोन आ रहा था. फोन आ रहे नंबर को मैंने ब्लॉक कर दिया था. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि लेवी के लिए ही अपराधियों ने गोली चलाई है. गोली चलने की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली है.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    62 %
    2.6kmh
    4 %
    Sat
    34 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें