भागलपुर में मवेशी तस्करी का बड़ा नेटवर्क एक बार फिर उजागर हुआ है. शुक्रवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में लोदीपुर टोल प्लाजा और बायपास इलाके में की गई छापेमारी में चार ट्रकों से कुल 241 मवेशी बरामद किए गए. इनमें 11 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी, जबकि कई गंभीर रूप से घायल मिले. मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य सरगना मोहम्मद शाहजहां उर्फ साजन अब भी फरार है, जिसे गुड्डू पासर के नाम से भी जाना जाता है.
जानवरों के साथ बर्बरता, कंटेनर में बांधकर ले जाए जा रहे थे मवेशी
Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना
छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि ट्रकों के कंटेनरों में 50 से अधिक मवेशियों को पैर बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरा गया था. न हवा की व्यवस्था थी, न पानी की. इस अमानवीय व्यवहार के कारण कई मवेशियों की मौत हो गई. पशु विशेषज्ञों का कहना है कि यह सीधे तौर पर पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन है.
मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस, एनजीओ का नाम लेकर करता है वसूली
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड शाहजहां खुद को एक एनजीओ से जुड़ा बताकर SPCA का फर्जी दरोगा बन अवैध वसूली करता है. उसका नेटवर्क भागलपुर और बांका जिले के कई थाना क्षेत्रों में फैला है. सूत्रों के अनुसार, शाहजहां की भूमिका पर एक स्थानीय विधायक की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
होटल से मिल रहे सुराग, पहले भी लगे हैं आरोप
पुलिस ने बायपास स्थित एक होटल में छापेमारी कर तस्कर की तस्वीर होटल संचालक को दिखाई. संचालक ने बताया कि शाहजहां अक्सर वहां आता-जाता रहा है. उस पर पहले भी पशु तस्करों से अवैध वसूली के आरोप लग चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने तीन ट्रकों को जब्त कर लिया है और मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम करवा कर दफनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सरगना की तलाश में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है.
इसे भी पढ़ें-
बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद
पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन
BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई
RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह