NIRF Ranking 2025 : शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2025) जारी कर दी. हर साल की तरह इस बार भी अलग-अलग कैटेगरी में देशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन हुआ है. बिहार के इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए यह साल खास रहा है, क्योंकि IIT Patna और NIT Patna दोनों ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए ऊंची पायदान हासिल की है.
IIT Patna की ऐतिहासिक प्रगति
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Patna) ने इस बार शानदार उछाल दर्ज किया है. पिछले वर्ष जहां यह टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में 34वें स्थान पर था, वहीं 2025 की रैंकिंग में यह सीधे 19वें स्थान पर पहुंच गया. महज एक साल में 15 पायदान ऊपर आना संस्थान के मजबूत अकादमिक ढांचे, शोध गतिविधियों और अनुभवी फैकल्टी का परिणाम माना जा रहा है. यह उपलब्धि राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर कही जा रही है.
NIT Patna ने भी सुधारी स्थिति
केवल IIT Patna ही नहीं, बल्कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT Patna) ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार दर्ज किया है. बीते साल 55वें स्थान पर रहने वाला यह संस्थान अब 53वें स्थान पर पहुंच गया है. भले ही यह उछाल छोटा लगे, लेकिन लगातार ऊपर की ओर बढ़ना इस संस्थान की प्रगति और प्रयासों को दर्शाता है.
ओवरऑल रैंकिंग में शीर्ष संस्थान
इस बार की ओवरऑल कैटेगरी में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु ने दूसरा स्थान पाया है, जबकि तीसरे नंबर पर IIT बॉम्बे रहा. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई बड़े संस्थानों ने भी टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है. IIT दिल्ली चौथे, IIT कानपुर पांचवें और IIT रुड़की सातवें स्थान पर रहा. इसके अलावा एम्स दिल्ली को आठवां, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को नौवां और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) को दसवां स्थान मिला है.
यह रैंकिंग शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में देशभर के संस्थानों की गुणवत्ता और योगदान को सामने लाती है.
इसे भी पढ़ें-बिहार के हर पंचायत में बनेगा खेल क्लब, भागलपुर में 12 सितंबर तक आवेदन का मौका
पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, पटना में हाई अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत