Rabri Dev
Land For Job Case: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में आज 18 मार्च 2025 को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी पटना के ED दफ्तर पहुंची है और उनसे पूछताछ शुरू हो गई है. राबड़ी देवी से ED कर सवाल कर रही है. वहीं, तेज प्रताप यादव भी इडी दफ्तर पहुंचे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से भी बुधवार को पूछताछ कर सकती है.
Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब केस में राबड़ी देवी से पटना स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ शुरू हो गई है. तेज प्रताप यादव को भी दोपहर में बुलाया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से भी बुधवार को पूछताछ कर सकती है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत लालू यादव, उनके बेटे तेज प्रताप यादव और पत्नी राबड़ी देवी को समन भेज कर दफ्तर बुलाया था.
ईडी के समन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पहुंचीं हैं और पूछताछ होने लगी है. उनके साथ लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र की आरजेडी सांसद मीसा भारती भी ईडी कार्यालय पहुंची हैं. ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद हैं.
बता दें कि, जब लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे, तभी का यह मामला है. यानी, यह घोटाला 2004-09 के बीच का है, आरोप है कि इस दौरान रेलवे में नौकरियां देने के बदले जमीन ली गई. जिससे आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला जुड़ गया. पहले इसकी जांच सीबीआई कर रही थी, लेकिन अब ईडी भी इस केस की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है.
इस कार्रवाई के बाद लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इससे पहले भी इस केस में कई बार छापेमारी हो चुकी हैं. पहले हुई जांच में करोड़ों की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले थे. अब देखना होगा कि जांच आगे क्या मोड़ लेती है.