भोलानाथ आरओबी के लिए जमीन मापी कार्य रुका
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के सबसे बड़े अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. यह बस अड्डा गोराडीह रोड में बनेगा, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जगदीशपुर अंचल कार्यालय द्वारा भूमि अधिग्रहण संबंधी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके एक सप्ताह के भीतर भू-अर्जन कार्यालय को सौंपे जाने की उम्मीद है. इसके बाद चिह्नित भूमि की माप का काम शुरू हो जाएगा.
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार के अनुसार जगदीशपुर अंचल कार्यालय से प्रतिवेदन मिलते ही मापी का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. मापी रिपोर्ट के आधार पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और भू-स्वामियों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा. हालांकि, अधिग्रहण के लिए गजट प्रकाशित होने के बाद भू-स्वामियों को अपनी आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर भी मिलेगा.
इस परियोजना के पूरा होने से भागलपुर जिले में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
अंतरराज्यीय बस पड़ाव के लिए कुल 15 एकड़ 05 डिसमिल भूमि चिह्नित की गई है. इस भूमि के अधिग्रहण पर लगभग 11.66 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. नगर विकास एवं आवास विभाग (यूडीएचडी) ने इस राशि की प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही दे दी है. हालांकि, पहले 14.81 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन रैयती भूमि के खतियानी स्वरूप में बदलाव के कारण पुरानी स्वीकृति को रद्द कर दिया गया और संशोधित राशि के साथ यूडीएचडी ने दोबारा 11.66 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित की गई है.
गौरतलब है कि गत 1 फरवरी को मुख्यमंत्री के भागलपुर आगमन के दौरान उन्होंने अंतरराज्यीय बस पड़ाव के निर्माण की घोषणा की थी, जिसके बाद इस परियोजना को गति मिली है.
अंतरराज्यीय बस अड्डे के लिए चयनित स्थल गोराडीह प्रखंड मार्ग पर उच्च माध्यमिक विद्यालय, अगरपुर के समीप स्थित है. यह स्थान बाईपास के भी निकट है. चिह्नित भूमि में छह प्लॉट रैयती और दो प्लॉट सरकारी हैं। अधिग्रहण केवल रैयती भूमि का ही किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-