33.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeपॉलिटिक्सLalu Yadav: आरजेडी के साथ जाने की गलती दोबारा नहीं करेंगे, सीएम...

    Lalu Yadav: आरजेडी के साथ जाने की गलती दोबारा नहीं करेंगे, सीएम नीतीश के बयान पर जानें लालू यादव का रिएक्शन

    Lalu Yadav: हाल के कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने फिर दोहराया कि आरजेडी के साथ जाने का उनका फैसला गलत था. यह बयान अभी तक चर्चा में है.

    Lalu Yadav News: कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने फिर दोहराया कि आरजेडी के साथ जाने का उनका फैसला गलत था. उन्होंने आरजेडी के साथ गठबंधन की गलती स्वीकार की. यह अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बायान पर मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यह कहा कि ठीक है.

    सीएम नीतीश के बयान पर खूब हो रही है सियासत

    सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वाले क्या करते थे? हमसे गलती हुई. दो बार उन लोगों का साथ लिया. हमारा रिश्ता 1995 से है. बीच में दो बार इधर-उधर हुए, दो बार गलती हुई. अब कभी इधर-उधर नहीं होंगे. वहीं, सीएम के इस बयान पर बिहार में जमकर सियासत हो रही है.

    तेजस्वी यादव निकले हैं बिहार की यात्रा पर

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की यात्रा पर निकले. इस पर लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव हर जगह जाएंगे.’ उनकी यात्रा आज से शुरू हुई है. बताते चलें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों आभार यात्रा निकाले हैं. यात्रा के पहले चरण में वह मंगलवार को बिहार के समस्तीपुर में कार्यकर्ताओं से जनसंवाद करने पहुंचे. तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हैं.

    पहले चरण में वह चार जिलों का दौरा करेंगे. पहला चरण 10 से 17 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं के बीच जाकर सरकार में रहने के दौरान किए गए कामों के बारे में जानकारी देंगे.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    29 ° C
    29 °
    29 °
    65 %
    1.5kmh
    26 %
    Sat
    32 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें