राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी
Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बुधवार को बिगड़ गयी. उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन, परिवार के लोग इलाज के लिए उन्हें अब दिल्ली ले जाना चाहते हैं. पहले डॉक्टरों ने इसकी सलाह नहीं दी थी. लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि राजद प्रमुख दिल्ली रवाना हो गए हैं. वहीं, एक बार तो एयरपोर्ट के लिए निकले, लेकिन बीपी ज्यादा गिर जाने के कारण अस्पताल ले जाए गए. देर शाम दूसरी फ्लाइट से उन्हें दिल्ली ले जाया गया.
दिल्ली जाने से पहले उनकी हालत ऐसी हो गई कि पटना के पारस अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष उनके साथ थे. यहां डॉक्टरों की टीम ने जांच की. थोड़ी देर बाद वह यहां से राबड़ी आवास चले गए. शाम सात बजे लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) दिल्ली रवाना हुए. उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, राजद नेता भोला यादव भी दिल्ली गए हैं. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज होगा.
डॉक्टरों की सलाह पर राजद प्रमुख इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. फिलहाल वे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती थे. पटना से लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) को सरकारी विमान से पटना से दिल्ली ले जाया गया है. दिल्ली एम्स में वे इलाज के लिए भर्ती हो सकते हैं.
परिवार की मानें, तो लालू यादव यादव(Lalu Prasad Yadav) का ब्लड प्रेशर लो हो गया है और शुगर बढ़ गया है. इसके कारण उनकी परेशानी बढ़ी है. उनकी पिछले दो दिनों से तबीयत बिगड़ी हुई है. घर पर ही डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन आज जब उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें उपचार के लिए पटना से दिल्ली ले जाने की तैयारी शुरु हो गई है.
लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपना किडनी डोनेट किया था. लालू यादव का वर्ष 2022 में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. इसके कुछ दिनों के बाद वर्ष 2024 के सितंबर महीने में लालू प्रसाद यादव की मुंबई में एंजियोप्लास्टी हुई थी. इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी.