Lagai Dehi Choliya Ke Hook Raja Ji: भोजपुरी में बनी फिल्में हो या गाने, अब सुखियाें रहने लगी है. इसके लोग दिवाने होने लगे हैं. फिल्म इंडस्ट्री यूपी-बिहार तक ही सीमित नहीं रह गई है, अब दुनिया भर में लोग इसको जानने लगे हैं.
Lagai Dehi Choliya Ke Hook Raja Ji: यह गाना 2004 में रिलीज हुआ था. अभी ये कई महीनों से इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड में है. दरअसल, आज के समय में इंस्टाग्राम रील्स का काफी चलन है. इसमें कई भोजपुरी गाने भी ट्रेंड करने लगे हैं. इन्हीं में एक भोजपुरी गाना यह भी है. लगभग 20 साल पहले यह भोजपुरी गाना 'लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी' रिलीज हुआ था. यानी, यह गाना 2004 का है. आज के दौर के जाने-माने एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने गाया था. अरविंद अकेला कल्लू ने ये गाना गाया था, जब उनकी उम्र महज 7 साल थी. ये उनका पहला गाना था. यह गाना लोगों को खुब पसंद आया था. इतना पसंद आया था कि गाने की वजह वह रातोंरात स्टार बना गया था.
यूट्यूब पर रिलीज हुआ तो चर्चा में आ गया
वेव म्यूजिक ने लगभग 9 साल पहले 'लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी' को यूट्यूब पर रिलीज किया. इसके साथ यह चर्चा में आ गया. यूट्यूब पर 66 मिलियन से भी अधिक बार देखा गया. फिलहाल, कुछ महीनों से यह गाना इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. 'लगाई देही चोलिया के हूक राजा जी' एल्बम हाई वोल्टेज वाली का गाना बन गयी है. इस गाने में एक पत्नी अपने पति से कहती है कि उसने बाल बना लिए हैं. लिप्स्टिक लगा ली है. साड़ी भी पहन ली है. लेकिन दर्जी ने उसका ब्लाउज टाइट कर दिया है. इससे हूक नहीं लगा पा रही है.
ये भी पढ़ें : प्रभास की फिल्म ”कल्कि” ने शाहरुख खान की जवान का तोड़ा रिकॉर्ड, इंडिया में कमाये 640.43 करोड़ रुपये
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.