32.2 C
Delhi
Thursday, September 11, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Kundali Milan: मॉर्डन जमाने में सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गयी है कुंडली मिलान, शादी से पहले ये कितना जरुरी है ?

- Advertisement -

Kundali Milan: इस मॉर्डन जमाने में कुंडली मिलान सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गयी है. लेकिन, लेकिन शादी से पहले यह कितना जारूरी है, कुंडली का क्यों मिलान करते हैं और कितने गुणों की होती है, यह हम जानेंगे. यानी, विवाह से पूर्व कुंडली मिलाने का महत्व को समझेंगे.

Kundali Milan: आज भी ज्यादातर लोग शादी से पहले कुंडली मिलान करवाते है ताकि वर-कन्या का वैवाहिक जीवन सुखमय हो. दरअसल, हिंदू धर्म में विवाह सिर्फ एक परंपरा नहीं है, बल्कि जन्म-जन्मांतर का साथ माना जाता है. जानेंगे… शादी से पहले कुंडली मिलान क्यों किया जाता है, क्या है इसका महत्व, शादी के लिए कितने गुण मिलना जरुरी होता है?

Kundali Milan: मॉर्डन जमाने में सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गयी है कुंडली मिलान, शादी से पहले ये कितना जरुरी है ? Kundali Milan 5
Kundali Milan : File Photo

कुंडली मिलान क्यों जरुरी है ?

Kundali Milan Importance : शादी से पहले वर-वधू कुंडली और राशि के मिलान से पता लगाया जाता है कि विवाह के बाद दोनों सुखी रहेंगे या नहीं, ये संबंध सफल होगा या नहीं, संतान सुख है या नहीं, मांगलिक दोष तो नहीं आदि. कुंडली के जरिए ये भी देखा जाता है कि दांपत्य जीवन में भविष्य में किसी तरह की कोई बाधा तो नहीं आने वाली है. अगर बाधा है तो उसे कैसे दूर किया जा सकता है. यही कारण है कि विवाह को सफल बनाने के लिए कुंडली मिलान जरुरी माना जाता है.

कुंडली मिलान में ये चीजें देखी जाती है

कुंडली मिलान से लोग सिर्फ गुण मिलना ही समझते हैं लेकिन, शादी के लिए और भी कई चीजों को देखा जाता है. वैवाहिक नजरिए से कुंडली मिलान इन 5 महत्वपूर्ण आधार पर किया जाता है.

  • वर्ण (Varan), अंक 1 – वर्ण में वर और वधू की जाति को ध्यान में रखता है, वर्ण को चार भागों बांटा गया है, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र. वर्ण लड़का-लड़की के बीच मानसिक अनुकूलता को तय करता है.
  • वश्य (Vashya), अंक 2  – इस गुण से ये पता लगाने में मदद मिलती है कि कौन किस पर हावी रहेगा, किसका कंट्रोल ज्यादा होगा.
  • तारा (Tara), अंक 3 – इस गुण में वर और वधू के नक्षत्र का मिलान होता है. दोनों का स्वास्थ जीवन देखा जाता है.
  • योनी (Yoni), अंक 4 – वर-वधू के शारीरिक संबंध कैसे होगा, इसके लिए योनि गुण देखा जाता है. योनि 14 जानवरों में बांटा गया है जो मनुष्य के व्यक्तित्व को दर्शाते हैं. इसमें घोड़ा, हाथी, भेड़, सांप, नेवला, कुत्ता, बिल्ली, चूहा, गाय, भैंस, चीता, हिरन, बंदर और शेर.
  • ग्रह मैत्री (Grah Metri), अंक 5 – ग्रह मैत्री में लड़का-लड़की के आपसी स्नेह, मित्रता, आदि देखे जाते हैं. वर एवं कन्या के राशि स्वामी से ग्रह मैत्री देखी जाती है.
  • गण (Gana), अंक 6  – गण के जरिए लड़का-लकड़ी के स्वभाव, व्यक्तित्व का मिलान किया जाता है. ये 3 आधार पर तय होता है. देव (व्यक्ति के अंदर सात्विक गुण), मानव (रजो गुण), राक्षस (व्यक्ति के अंदर तमो गुण).
  • भकूट (Bhukuta), अंक 7 – भकूट का संबंध जीवन और आयु से होता है. विवाह के बाद दोनों का एक-दूसरे का संग कितना रहेगा, यह भकूट से जाना जाता है
  • नाड़ी (Nadi), अंक 8 – नाड़ी का संबंध संतान और संतान के मामलों से संबंधित है. दोनों के शारीरिक संबंधों से उत्पत्ति कैसी होगी, यह नाड़ी पर निर्भर करता है. नाड़ी के 3 प्रकार हैं – आदि, मध्य और अंत

ये भी देखें

सिर्फ गुण मिलने से किसी की शादी की सफलता और असफलता का पैमाना तय नहीं होता. गुण मिलान तो कुंडली मिलाने का एक छोटा सा हिस्सा है. ज्योतिष के आधार पर 18 गुण से कम हो तो विवाह सफल नहीं माना लेकिन 36 में से 36 गुण का मिलना भी सुखी वैवाहिक जीवन की निशानी नहीं है, क्योंकि गुण के अलावा कुंडली में बाकी ग्रहों की स्थिति, विवाह स्थान के स्वामी की स्थिति देखना भी महत्वपूर्ण है.

सबसे Importance कुंडली मिलान क्या है ?

किसी भी व्यक्ति की कुंडली (जन्मपत्री) उसकी जन्म तारीख, समय और स्थान के आधार पर बनाई जाती है. शादी के लिए वर-वधु की कुंडली देखकर गुण, चंद्र की स्थिति, मंगल दोष देखा जाता है.

आसान भाषा में अगर समझें तो शादी के लिए कुंडली मिलान (Kundali Matching) वो प्रक्रिया है जिसके जरिए ये पता लगाया जाता है कि विवाह के बाद लड़का-लड़की का वैवाहिक जीवन कैसा होगा. दोनों एक दूसरे के लिए बने है या नहीं. कुंडली या गुण मिलान के लिए युगल के ग्रह चंद्रमा की स्थिति को ध्यान में रखा जाता है.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
overcast clouds
35.6 ° C
35.6 °
35.6 °
46 %
3.1kmh
100 %
Thu
36 °
Fri
35 °
Sat
31 °
Sun
35 °
Mon
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें