Kumbh Mela Special Train: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है.
Kumbh Mela Special Train: महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना और गया रूट पर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने जा रही है. ये ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इनमें पटना से प्रयागराज तक, गया रूट से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. ये ट्रेनें 10 जनवरी से चलाई जाएंगी. कुंभ मेला स्पेशन चलाने के इस फैसले से यात्रियों की यात्रा सुखद होगी.
पटना-राजगीर, पटना- किऊल व पटना-गया स्पेशल ट्रेनोंको रेलवे ने फिर से बहाल कर दिया गया है. दरअसल, यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए पूर्व में रद्द की गयी इन ट्रेनों को बहाल किया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है.