27.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeक्राइमKulgam Encounter: सुरक्षा बलों ने कश्मीर में ढेर किए 04 आतंकी, 01...

    Kulgam Encounter: सुरक्षा बलों ने कश्मीर में ढेर किए 04 आतंकी, 01 जवान शहीद

    Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली, तो सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.

    Kulgam Encounter: सुरक्षा बलों ने कश्मीर में ढेर किए 04 आतंकी, 01 जवान शहीद
    Jammu Kashmir Encounter (Image Source: india.com)

    Jammu Kashmir Encounter: शनिवार (6 जुलाई) की सुबह से जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दो जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस बीच सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सैन्य बलों ने इस मुठभेड़ में कुलगाम जिले में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

    पूरे इलाके में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती

    जम्मू कश्मीर पुलिस ने दोनों जगहों पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ होने की सूचना दी थी. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ से प्रभावित इलाकों की घेराबंदी कर दी है. साथ ही आम नागरिकों की सुरक्षा के लेकर इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात कर दिए गए हैं.

    हाल के कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले महीने ही सुरक्षा बलों ने डोडा जिले के गंडोह इलाके में तीन आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया था.

    इससे पहले सुरक्षा बलों ने पुलवामा में दो आतंकियों को मार गिराया था. ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा की ब्रांच द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो शीर्ष कमांडर थे, जो पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक घर में फंस गए थे, वे इस घर को छिपने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे.

    मिला था आतंकियों के छिपे होने का इनपुट

    सीआरपीएफ, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. कुलगाम में पहले एनकाउंटर के कुछ घंटों बाद ही जिले के एक और फ्रिसल गांव के चिंगम इलाके में मुठभेड़ शुरू गई. सुरक्षा बलों को इलाके में लश्कर के आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई की.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें