Students Protest March: ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या होने के विरोध में कोलकाता में मंगलवार को रैली निकाल रहे छात्र और मजदूर संगठन पर पुलिस ने लाठी चलायी. नबन्ना अभिजान मार्च निकाल रहे छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच द्वारा CM ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. तभी प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा से लगे संतरागाछी में बैरिकेडिंग तोड़ दी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये.
Students Protest March: प्रदर्शनकारियों की रैली दोपहर करीब 12:45 बजे शुरू हुई. प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा से लगे संतरागाछी में बैरिकेडिंग तोड़ दी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये. दरअसल, नबन्ना पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसर बैठते हैं. पुलिस की कार्रवाई में दर्जनों प्रदर्शकारियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. हिंसा का हवाला देते हुए पुलिस ने रैली को गैरकानूनी बताया है.
#WATCH | West Bengal: Protests continue at Howrah Bridge, as part of 'Nabanna Abhiyan' march, over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/6K2zGKlHj5
— ANI (@ANI) August 27, 2024
जानें छात्रों ने क्या कहा?
बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती के बीच निकाले जा रहे मार्च में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘कुछ भी हो जाए, हम नबन्ना तक पहुंचेंगे. हमें मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ राज्य सचिवालय पहुंचना है, जिनका प्रशासन इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने की और घटना को दबाने की कोशिश कर रहा है.’’
#WATCH पश्चिम बंगाल: पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज 'नबन्ना अभियान' मार्च का आह्वान किया गया है। pic.twitter.com/LfXyAoJOIs
पश्चिम बंगाल पुलिस के इस पॉइंट पर करीब 4,500 जवान तैनात किए हैं. आईजी और डीआईजी रैंक के 21 अधिकारी तैनात रहेंगे. 13 एसपी या डीसी रैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
Kolkata Police placed Containers on the road to block the student protesters from marching towards Nabanna demanding the resignation of the Chief Minister on the RG kar issue.
— Rishi Bagree (@rishibagree) August 27, 2024
No such arrangement was made when 7000 goons vandalised RG Kar in Midnight.pic.twitter.com/PgqEGBRuL8
पुलिस ने हावड़ा ब्रिज पर और कोना एक्सप्रेसवे पर संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले भी दागे. रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव के बीच पुलिस ने आंसूगैस के गोले भी दागे.
प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
#WATCH | West Bengal: 'Nabanna Abhiyan' march begins; protestors gather at Santragachi in Howrah over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/4y7aeAjPYd
— ANI (@ANI) August 27, 2024
कोलकाता पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. हावड़ा ब्रिज के पास से प्रदर्शनकारियों को पकड़कर पुलिस वैन में बैठाया जा रहा है.
ED ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के खिलाफ किया केस दर्ज
#WATCH | West Bengal: 'Nabanna Abhiyan' march begins; protestors gather at Santragachi in Howrah over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/4y7aeAjPYd
— ANI (@ANI) August 27, 2024
ED ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. ED को शुरुआती जांच में यहां वित्तीय अनियमितताएं मिली हैं.