Kolkata News : लेकटाउन थाना क्षेत्र के श्री बाल हनुमान मंदिर में हाल ही में हुई बड़ी चोरी की घटना में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद आरोपियों से कुछ आभूषण भी जब्त किए गए हैं. पकड़े गए तीन में से दो आरोपी दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हालांकि चोरी गए गहनों और नकदी का बड़ा हिस्सा अभी बरामद नहीं हो सका है. पुलिस की टीमें चौथे आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं.
गौरतलब है कि यह वारदात मंगलवार देर रात घटी थी. चोर मंदिर में दाखिल होकर सोने-चांदी के मुकुट, आभूषण, पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तन और दानपेटी से नकदी समेत करोड़ों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए थे. बुधवार सुबह चोरी का खुलासा होते ही इलाके में सनसनी फैल गई और श्रद्धालुओं में गहरा रोष नजर आया.
सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात दर्ज हो गई थी. इसमें चार चोर दिखाई दिए—दो मंदिर के भीतर चोरी करते और दो बाहर पहरा देते हुए. गुरुवार को मंदिर के प्रतिनिधियों ने विधाननगर पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी. सीपी ने भरोसा दिलाया था कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा.
शुक्रवार को राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस भी मंदिर पहुंचे और प्रतिनिधियों से बातचीत की. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर लेकटाउन थाना प्रभारी संजीत चक्रवर्ती, दिनेश बजाज का बजरंग भाईजी, हरिनारायण राठी, प्रकाश चंडालिया, लक्ष्मण अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, अशोक अग्रवाल, राजेश भूतोड़िया, राम प्रकाश भंडारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
अभया के पिता या वकील को 11 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश
झारखंड हाईकोर्ट ने जल संसाधन विभाग के 4 अफसरों पर 25-25 हजार का लगाया जुर्माना