Kolkata News : बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र के टंगभेंदा जंगल के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार चालक की मौत हो गई. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम मनोरंजन सरदार है.
जानकारी के अनुसार, कार बेलपहाड़ी की ओर जा रही थी. अत्यधिक गति और अनियंत्रित ड्राइविंग के कारण वाहन अचानक सड़क से बाहर होकर पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में कार का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाने ले जाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- ‘हम ही सिखाए हैं, तो छान रहे हैं’, तेजप्रताप यादव ने राहुल गांधी के जलेबी वीडियो पर चुटकी ली

