Kolkata News : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना क्षेत्र के केशरम्भा गांव में दो दिन पहले हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. भिखारी का भेष धारण कर एक घर से सोने-चांदी के गहने और नगद चोरी करने वाले युवक और महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला और युवक भिखारी के वेश में एक मकान के बाहर पहुंचे थे. घर खाली देखकर वे भीतर घुसे और अलमारी से आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी की घटना सामने आने के बाद मकान मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की. इस बीच, गंगुटिया क्षेत्र में ग्रामीणों ने दोनों संदिग्धों को घूमते देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली. फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की जानकारी जुटा रही है.
इसे भी पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल