24.1 C
Delhi
Wednesday, September 3, 2025
- Advertisment -

Kolkata: इस्कॉन की रथ यात्रा में बदलाव; सुखोई जेट विमान के टायरों वाले रथ पर होंगे भगवान जगन्नाथ के दर्शन

Kolkata News: इस्कॉन प्रवक्ता राधारमण दास के अनुसार, 48 साल की परंपरा तोड़ते हुए इस साल रथ में बड़ा बदलाव किया गया है. बोइंग के पुराने टायर अब उपलब्ध नहीं होने के कारण, सुखोई लड़ाकू विमान के टायरों का इस्तेमाल किया गया है, क्योंकि उनका व्यास बोइंग टायरों से मिलता-जुलता है. यह परिवर्तन तकनीकी आवश्यकता और परंपरा का अनूठा संगम है.

- Advertisement -

Kolkata News: कोलकाता में इस्कॉन की रथ यात्रा 48 सालों बाद एक बड़े बदलाव के साथ आयोजित होने जा रही है. इस बार भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ सुखोई लड़ाकू विमान के टायरों पर सवार होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. यह पहली बार है जब बोइंग विमान के टायरों के बजाय सुखोई के टायरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि बोइंग के पुराने टायर अब उपलब्ध नहीं हैं.

48 साल पुरानी परंपरा टूटी

पिछले 48 सालों से इस्कॉन की रथ यात्रा में बोइंग विमान के टायरों का इस्तेमाल होता आ रहा था. इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने बताया कि 15 सालों से बोइंग के टायरों का विकल्प तलाशा जा रहा था, क्योंकि वे काफी पुराने हो चुके थे और मिलने भी मुश्किल हो गए थे. सुखोई के टायरों का व्यास बोइंग के टायरों से मिलता-जुलता होने के कारण इस साल इन्हें इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है.

सुखोई कंपनी भी हुई हैरान

राधारमण दास ने बताया कि जब इस्कॉन ने सुखोई बनाने वाली कंपनी से टायरों का कोटेशन मांगा, तो कंपनी यह जानकर हैरान रह गई कि कोई उनके टायरों का इस्तेमाल रथ यात्रा के लिए करना चाहता है. इस्कॉन ने कंपनी को पूरी स्थिति समझाई और उनकी एक टीम को कोलकाता बुलाकर रथ भी दिखाया. इसके बाद कंपनी ने इस्कॉन को चार टायर उपलब्ध कराए, जिन्हें रथ में लगाने का काम जारी है.

परंपरा और आधुनिकता का संगम

इस साल की रथ यात्रा न केवल तकनीकी रूप से एक बड़ा बदलाव है, बल्कि यह परंपरा और आधुनिकता के अनूठे संगम का भी प्रतीक है. भगवान जगन्नाथ अब सुखोई के टायरों से सुसज्जित रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे.

इसे भी पढ़ें-
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
61 %
5.5kmh
19 %
Wed
35 °
Thu
34 °
Fri
34 °
Sat
35 °
Sun
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें