Kolkata Doctor Murder Case : ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले में ममता बनर्जी की सरकार एक्शन में आयी. आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सस्पेंड कर दिया गया. इस संबंध में पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र जारी किया है और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
Kolkata Doctor Murder Case : ममता बनर्जी की सरकार अब बर्दाश्त करने की मूड में नहीं है. वह एक्शन में आयी और सीबीआई द्वारा गिरफ्तार आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सस्पेंड कर दिया है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र भी जारी किया और तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया है. साथ ही कई कारण भी बताया है.
West Bengal Health Department suspends RG Kar Medical College and Hospital's former principal Dr Sandip Ghosh.
— ANI (@ANI) September 3, 2024
Sandip Ghosh and 3 others have been sent to 8-day Police custody in RG Kar Medical College and Hospital financial irregularities case pic.twitter.com/zB1aHq3lfF
संस्पेंड करने का रहा ये कारण
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर आपराधिक जांच चल रही है. इस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया जा रहा है. इससे पहले पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर जूनियर डॉक्टर हत्या मामले में सीबीआई पॉलीग्राफ टेस्ट भी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें : ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज की FIR, जांच शुरु
सीबीआई ने किया है गिरफ्तार
मेडिकल कॉलेज से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के मामले में संदीप घोष समेत 4 लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने इन्हें कोर्ट में पेश किया था और सीबीआई को 8 दिनों की रिमांड मिली है.
भ्रष्टाचार का आरोप
सीबीआई ने कोर्ट से आरोपियों की रिमांड देने का आग्रह किया था. सीबीआई ने कोर्ट में दावा किया कि गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों की भूमिका वित्तीय अनियमितता में महत्वपूर्ण है. ऐसे में उनसे पूछताछ जरूरी है. सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने चारों को आठ दिनों की सीबीआइ हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया. कोर्ट ने पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष (53), विप्लव सिंह (52), सुमन हाजरा (46) और अफसर अली खान (44) को मंगलवार को आठ दिनों की सीबीआइ हिरासत में भेज दिया. सीबीआई अधिकारियों ने सोमवार को संदीप घोष सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.