11.1 C
Delhi
Thursday, January 1, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Kolkata Doctor Murder: एक्शन में आयी ममता बनर्जी की सरकार, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को किया सस्पेंड

Kolkata Doctor Murder Case : ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले में ममता बनर्जी की सरकार एक्शन में आयी. आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सस्पेंड कर दिया गया. इस संबंध में पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र जारी किया है और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

Kolkata Doctor Murder Case : ममता बनर्जी की सरकार अब बर्दाश्त करने की मूड में नहीं है. वह एक्शन में आयी और सीबीआई द्वारा गिरफ्तार आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सस्पेंड कर दिया है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र भी जारी किया और तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया है. साथ ही कई कारण भी बताया है.

संस्पेंड करने का रहा ये कारण

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर आपराधिक जांच चल रही है. इस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया जा रहा है. इससे पहले पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर जूनियर डॉक्टर हत्या मामले में सीबीआई पॉलीग्राफ टेस्ट भी कर चुकी है.

सीबीआई ने किया है गिरफ्तार

मेडिकल कॉलेज से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के मामले में संदीप घोष समेत 4 लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने इन्हें कोर्ट में पेश किया था और सीबीआई को 8 दिनों की रिमांड मिली है.

भ्रष्टाचार का आरोप

सीबीआई ने कोर्ट से आरोपियों की रिमांड देने का आग्रह किया था. सीबीआई ने कोर्ट में दावा किया कि गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों की भूमिका वित्तीय अनियमितता में महत्वपूर्ण है. ऐसे में उनसे पूछताछ जरूरी है. सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने चारों को आठ दिनों की सीबीआइ हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया. कोर्ट ने पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष (53), विप्लव सिंह (52), सुमन हाजरा (46) और अफसर अली खान (44) को मंगलवार को आठ दिनों की सीबीआइ हिरासत में भेज दिया. सीबीआई अधिकारियों ने सोमवार को संदीप घोष सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
fog
9 ° C
9 °
9 °
93 %
0kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
24 °
Mon
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें