पश्चिम बंगाल

Kolkata Doctor Murder: ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज की FIR, जांच शुरु

Published by
By HelloCities24
Share

Kolkata Doctor Murder : ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ के आदेश के बाद सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरु की है.

Kolkata Murder Case : ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या से जुड़े मामले में सीबीआई संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है. कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर एसआईटी ने आज सुबह निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय जाकर सीबीआई को सभी दस्तावेज सौंपे है. वहीं, एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

सीबीआई को कोलकाता पुलिस से दस्तावेज मिली और इसके साथ ही संदीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. एफआईआर की एक कॉपी पहले ही अलीपुर सीजेएम कोर्ट में जमा कर दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि अगर एक ही व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग एजेंसियां जांच करेंगी तो इससे जटिलता पैदा होगी और जांच प्रक्रिया में भी देरी होगी. आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना से जुड़े एक मामले में सीबीआई अभी संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज