29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeपश्चिम बंगालKolkata RG Kar Case Verdict: कोर्ट ने सुनाई संजय रॉय को उम्र...

    Kolkata RG Kar Case Verdict: कोर्ट ने सुनाई संजय रॉय को उम्र कैद की सजा, 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया

    Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है. मामले के दोषी संजय रॉय को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

    RG Kar Case Verdict: कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस के मामले में कोर्ट ने सजा सुना दी है. कोर्ट ने दोषी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जज ने सोमवार दोपहर 2.45 बजे तक फैसला सुरक्षित रख लिया था और अब आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सुनवाई के दौरान जज ने आरोपी संजय रॉय से कहा था कि मैंने आपको पिछले दिन बताया था कि आप पर क्या आरोप लगाए गए हैं. आपके खिलाफ कौन से आरोप साबित हुए हैं. आरोपी संजय ने जज से कहा, ‘मैंने न दुष्कर्म और न ही हत्या किया. मैंने कुछ नहीं किया है, मुझे झूठा फंसाया जा रहा है. मैं निर्दोष हूं. मुझे प्रताड़ित किया गया. मुझसे जो चाहा, उस पर हस्ताक्षर करवाए.’

    कोर्ट में सीबीआई ने कहा था कि कोलकाता कांड से देश हिल गया था. दोषी को फांसी की सजा दी जाए.

    कोर्ट ने 18 जनवरी को संजय रॉय को मामले में दोषी पाया था. दुष्कर्म के लिए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 के साथ-साथ धारा 66 और 103(1) के तहत मौत और हत्या करने के लिए उसे दोषी ठहराया गया था.

    हाइलाइट्स

    • सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने गिड़गिड़ाया था संजय रॉय, सीबीआई ने कहा था- कोलकाता कांड से देश हिल गया था, फांसी की सजा दी जाए

    दोषी की मां की आई प्रतिक्रिया

    मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी ठहराए जाने के बाद उसकी मां की प्रतिक्रिया आई. शुरुआत में मीडिया से बात करने में संकोच करने वाली संजय की मां मालती रॉय ने रविवार को मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि एक महिला और तीन बेटियों की मां होने के नाते, ‘‘ मैं उस डॉक्टर की मां की पीड़ा और दर्द को महसूस कर सकती हूं.

    ’’मां ने कहा कि यदि उनका बेटा दोषी है, तो उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए, फिर भले ही वह सजा फांसी ही क्यों न हो. रॉय की मां मालती रॉय ने कहा कि वह अकेले में रोएंगी लेकिन उसकी सजा को नियति मानकर स्वीकार भी कर लेंगी.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें