Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले में टीएमसी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बंगाल से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले में टीएमसी के लिए मुश्किलों दौर जारी है. राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे ममता सरकार की मुकिलें और बढ़ सकती है. जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर इस्तीफे के बारे में जानकारी दे दी है.
जवाहर सरकार ने क्या कहा ?
"While thanking you sincerely for giving me such a great opportunity to represent the problems of West Bengal as an MP in the Rajya Sabha, I must inform you that I have decided to resign from parliament and also from politics altogether...," writes Jawhar Sircar (@jawharsircar)… pic.twitter.com/MPFT48Hdpg
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2024
राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को लिखे गए पत्र में जल्द शांति बहाल होने की उम्मीद जतायी है. उन्हें यह भी लिखा है कि हमें उम्मीद थी कि आप पुराने ममता बनर्जी की तरह कार्रवाई करेंगी. आरजी मेडिकल अस्पताल मामले में सख्त कदम उठाएंगी, लेकिन आपने तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जब तक आपने ठोस कदम उठाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
दंडित किया जाता, तो बहाल हो गयी होती सामान्य स्थिति
जवाहर सरकार ने कहा, राज्य में बहुत पहले समान्य स्थिति बहाल हो जाी, अगर अगर भ्रष्ट चिकित्सकों के समूह पर कार्रवाई की जाती और अनुचित प्रशासनिक कार्रवाई के दोषियों को निंदनीय घटना के तुरंत बाद दंडित किया जाता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीएमसी सरकार के कुछ पसंदीदा और अनियंत्रित दंबग रवैया के खिलाफ जनता आक्रोश इसका प्रतिबिंब है. कोलकाता में हो रहे विरोध प्रदर्शन ने पूरे बंगाल को झकझोर कर रख दिया है.
जवाहर सरकार ने दावा
जवाहर सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. उन्होंने दावा किया कि इस फैसले के प्रमुख कारणों में से एक यह है कि पार्टी नेताओं के एक वर्ग का भ्रष्टाचार में शामिल होना और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किया जाना है.