Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले में संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सोमवार यानी, 20 जनवरी 2025 को सजा सनाई जाएगी.
Kolkata Doctor Murder Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता की ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व मर्डर मामले में सियालदह अदालत ने शनिवार दोपहर मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया. इस दौरान पीड़िता के माता-पिता भी कोर्ट परिसर में मौजूद थे. सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को बीएनएस के सेक्शन 64, 66 और 103(1) के तहत दोषी करार दिया गया. अदालत सोमवार को संजय रॉय को सजा सुनाएगी. यानी, कोलकाता की निर्भया को 161 दिन बाद न्याय मिलता दिखा.
“9 अगस्त 2024” की सुबह उत्तरी कोलकाता में सरकारी मेडिकल कॉलेज आरजी कर में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश मिली, जिस पर कई चोटों के निशान थे. इस अपराध के बाद कोलकाता में जूनियर चिकित्सकों ने पीडि़ता के लिए न्याय और सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने की मांग करते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इन धाराओं में हुई कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 64,66, 103/1 लगाई गई है. आरोपी के खिलाफ शिकायत है कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार रूम में गया और वहां आराम कर रही महिला डॉक्टर के साथ रेप कर मारपीट किया और फिर उसकी हत्या कर दी.
50 गवाहों से पूछताछ
महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले की बंद कमरे में सुनवाई 12 नवंबर को शुरू हुई और 50 गवाहों से पूछताछ की गई. संजय रॉय के मुकदमे की सुनवाई नौ जनवरी को पूरी हुई. पीडि़ता के माता-पिता ने कहा कि अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे. उन्हें उम्मीद है कि अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने मामले की पूरी जांच की मांग करते हुए अदालत में आवेदन भी दायर किया है.