बॉलीवुड

Kolkata Doctor Murder Case: अक्षरा सिंह का भी फूटा गुस्सा, ‘कब तक चुप रहेंगे...रिलीज किया गाना’

Published by
By HelloCities24
Share

Kab Tak Chup Rahenge Song Release: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले में पूरा देश आक्रोशित है. आरोपी के प्रति सभी को बहुत गुस्सा है. उसे कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच अक्षरा सिंह का भी गुसा फूट पड़ा है और उन्होंने एक गाने काे रिलीज की है.

Kab Tak Chup Rahenge Song Release: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले को लेकर अक्षरा सिंह ने एक गाना रिलीज किया है. गाना रिलीज होने के साथ बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल,  कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले में सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है. सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

वहीं, काफी दिनों तक डॉक्टर्स ने भी हड़ताल कर दी थी. महिलाओं के सपोर्ट में और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का भी गुस्सा फूटा है. उन्होंने इसपर ‘कब तक चुप रहेंगे... गाना रिलीज किया है. ’

सोशल मीडिया पर मिल रहा पॉजिटिव रेस्पॉन्स

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिल रहा है. अक्षरा सिंह के फैंस और म्यूजिक लवर्स इस गाने को न सिर्फ सुन रहे हैं, बल्कि इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी कर रहे हैं. अक्षरा सिंह ने कोलकाता की डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए अपना नया गाना ‘कब तक चुप रहेंगे’ रिलीज किया है, जो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. इस गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज