Jamshedpur News : सिंहभूम डाक प्रमंडल के वरीय अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि कोल्हान के डाकघरों को बहुउद्देशीय केंद्रों में बदलने का काम जारी है. इस पहल के तहत डाक निर्यात केंद्रों की उपयोगिता बढ़ाई जाएगी, जिससे लोग अपने स्टार्टअप और व्यवसायिक उत्पाद आसानी से विदेश भेज सकेंगे.
रेल टिकट और पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार
डाकघर अब केवल मेल और पार्सल तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि रेल टिकट काउंटर भी उपलब्ध होंगे. फिलहाल मानगो, टेल्को और बिष्टुपुर में यह सुविधा शुरू हो चुकी है, और चाईबासा, सरायकेला व जुगसलाई में जल्द उपलब्ध होगी. बिष्टुपुर और चाईबासा में पासपोर्ट केंद्र चालू हैं, और बिष्टुपुर केंद्र का विस्तार भी पूरा हो गया है. साथ ही, जिले के 41 आधार केंद्रों को सक्रिय किया जा रहा है, ताकि लोग डाकघरों में एक ही छत के नीचे आधार कार्ड बनवा सकें.
विजलेंस सप्ताह और जागरूकता अभियान
उदयभान सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक विजलेंस सप्ताह मनाया जाएगा. इसके जरिए ग्राहकों को सलाह दी जाएगी कि वे अपने खाते किसी अन्य व्यक्ति को संचालित न करने दें और लेन-देन कंप्यूटरीकृत प्रणाली से ही करें.
इसे भी पढ़ें-बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें
नरवा और गुआ डाकघरों की रिकवरी प्रक्रिया
सिंह ने कहा कि नरवा और गुआ डाकघर में क्रमशः 20 लाख और 51 लाख रुपये की अनियमितता पाई गई है. जिन लोगों के खाते का रिकॉर्ड उपलब्ध है, उन्हें राशि लौटाई जाएगी. रिकवरी के लिए स्थानीय पुलिस मदद करेगी, और 90 दिन में चार्जशीट दायर होने के बाद धन वापसी प्रक्रिया शुरू होगी.
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा