37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeपॉलिटिक्सParliament: राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर सोनिया गांधी की प्रतिक्रिया से गरमाई...

    Parliament: राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर सोनिया गांधी की प्रतिक्रिया से गरमाई राजनीति, जानें पूरी बात

    Parliament: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रतिक्रिया से राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने कहा है कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति का अपमान किया है.

    संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रतिक्रिया से राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने कहा है कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति का अपमान किया है. दरअसल, सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कहा, “वो Poor Lady हैं और अभिभाषण के बाद थक गई थीं.” वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण को बोरिंग बताया है.

    बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की प्रतिक्रया सामने आयी है. उन्होंने कहा है कि “सोनिया गांधी का बयान सर्वोच्च पद पर बैठी एक आदिवासी महिला का अपमान है. राष्ट्रपति का अभिभाषण बीते साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए कार्यों का लेखा-जोखा था.

    Also Read: तेजी से आगे बढ़ रही साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ऐसे में क्या बॉलीवुड वालों का बंध जायेगा बोरिया–बिस्तर?

    सरकार की कार्ययोजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है : एसपी सिंह बघेल

    बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण बीते साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए कार्यों का लेखा-जोखा था. पिछले बजट और सरकार की कार्ययोजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है. यह एक ऐसा लेखा-जोखा था, जो बहुत ही शानदार था.”

    सोनिया गांधी को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए: संबित पात्रा

    बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि राष्ट्रपति ने बुलंदी के साथ अपनी बात रखी है. उन्होंने साेनिया गांधी के बयान को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा, “सोनिया गांधी ने अभिभाषण को लेकर जो बयान दिया वह सही नहीं है. सोनिया गांधी को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.” राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि वह बार-बार लॉन्च नहीं हो पाते हैं.

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया

    संसद के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार 31 जनवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया. लोकसभा की कार्यवाही 1 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे तक स्थगित की गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव और वक्फ (संशोधन) विधेयक जैसे कानूनों पर तेज गति से कदम आगे बढ़ाया है.

    राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भारत की विकास यात्रा के इस अमृतकाल को सरकार अभूतपूर्व उपलब्धियों के माध्यम से नई ऊर्जा दे रही है.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    62 %
    2.6kmh
    4 %
    Sat
    34 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें