35.1 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीभागलपुर सिटी में इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक, PM...

    भागलपुर सिटी में इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक, PM कार्यक्रम के चलते जान लें ट्रैफिक व्यवस्था

    Bhagalpur News: पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर 24 फरवरी को शहर में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान लागू किया है. सोमवार को घर से निकलते वक्त आप परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक रूट प्लान देखकर ही निकलें. यह यातायात प्लान सुबह 10 बजे से लागू होगा और कार्यक्रम की समाप्ति होने तक जारी रहेगा. आइए आपको बताते हैं कि भागलपुर सिटी के इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.

    Bhagalpur News: पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर 24 फरवरी को भागलपुर शहर में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान लागू किया है. इसलिए, सोमवार को घर से निकलते वक्त आप परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक रूट प्लान देखकर ही निकलें. यह यातायात प्लान सुबह 10 बजे से लागू होगा और कार्यक्रम की समाप्ति होने तक जारी रहेगा.

    सिर्फ इन वाहनों को रहेगी छूट

    • एंबुलेंस
    • आपातकालीन वाहन
    • शव वाहन
    • पासधारक वाहन

    वाहन प्रतिबंधित मार्ग : सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक

    • कचही चौेक टू तिलकामांझी
    • मनाली चौक टू तिलकामांझी चौक
    • तिलकामांझी चौक, जीरोमाइल से ट्रिपल आइटी कॉलेज गेट तक
    • वंशीटीकर चौक से हवाई अड्डा होकर चंपारण मीट हाउस तक
    • महिंद्रा शोरूम जवारीपुर से जिला पदाधिकारी आवास
    • पल्स हॉस्पिटल से रूप बिहार होटल तक

    भागलपुर सिटी(Bhagalpur City) की पार्किंग व्यवस्था

    • सीएमएस हाई स्कूल
    • जिला स्कूल
    • लाजपत पार्क मैदान
    • टीएनबी कॉलेजिएट
    • मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज

    दूसरे जिले से आने वाली वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

    • महिला आइटीआई कॉलेज के पीछे पर्किंग स्थल और बाउंड्री के पस खाली स्थल में बड़ी बस की पार्किंग की जायेगी.
    • आयकर विभाग के परिसर में छोटी वाहन की पार्किंग की जायेगी.
    • चाणक्य बिहार स्थित खाली स्थान में छोटी चार पहिया वाहन की पार्किंग की जायेगी.
    • सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल के पीछे मैदान में बस की पार्किंग होगी.
    • पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे मैदान में छोटी वाहन की पर्किंग की रहेगी व्यवस्था.
    • पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बुनकर भवन परिसर में छोटी वाहन की पर्किंग की व्यवस्था.
    • महिला आइटीआइ से सटे यार्ड में बस की पार्किंग की जायेगी.

    सुलतानगंज, नाथनगर, गोराडीह व जगदीशपुर से बाइपास होकर आने वाली वाहनों के लिए पार्किंग

    • बाइपास स्थित टॉल प्लाजा के सामने खाली स्थान में पार्किंग की रहेगी व्यवस्था.
    • जिच्छो चौक के बायें तरफ उतरे हुए सड़क के समीप खाली स्थान.
    • जिच्छो चौक से बन रही नयी फोरलेन की तरफ.
    • वंशीटीकर चाैक के पूरब बगीचा में छोटी वाहन व बाइक की पार्किंग की जायेगी.
    • वंशीटीकर चौक के पूरब रोड के नीचे समानांतर रूप से जाकर दाहिने रोड में मुड़कर आगे बायें तरफ स्काइबुड बाउंड्री में बस लगाये जायेंगे.
    • वंशीटीकर के पश्चिम कामख्या नगर बगीचा में छोटी वाहन व बाइक की पार्किंग की जायेगी.
    • बहादुरपुर बगीचा में पार्किंग की जायेगी.

    झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

    बिहार की ताजा खबरें यहां पढ़ें

    कहलगांव की ओर से आने वाली वाहनों के लिए पार्किंग स्थल

    • इंजीनियरिंग काॅलेज परिसर में पार्किंग.
    • ट्रिपल आइटी परिसर में पार्किंग.
    • बीएसआइडीसी भवन परिसर
    • माउंट एसीसी स्कूल सीनियर सेक्शन, रानी तालाब
    • जीोमाइल के पास मजार के पास (सिल्क मील के सामने)
    • होली फैमिली रोड स्थित आयुष गैस गोदाम के पास

    महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश

    1. दोगच्छी से नाथनगर की तरफ शहर में प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने वाले से संबंधित बड़ी एवं छोटी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सख्ती से पालन सुनिश्चित करायेगें.
    2. नवगछिया की ओर से आने वाली बड़ी मालवाहक(ट्रक व हाईवा) का नवगछिया जिरोमाईल से विक्रमशीला पुल पर परिचालन बंद रहेगा.
    3. कहलगांव की ओर से आने वाली मालवाहक वाहनों का घोघा के पास शंकर पुल से परिचालन बंद रहेगा.
    4. बांका की ओर से आने वाली मालवाहक वाहनों का सन्हौला मोड़ के आगे परिचालन बंद रहेगा.
    5. बांका (अमरपुर) से सजौर की तरफ आने वाली मालवाहक वाहनों का रतनगंज बजार के आगे परिचालन बंद रहेगा.
    6. बांका, जमुई व मंगेर की तरफ से आने वाली मालवाहक वाहनों का शाहकुंड बाजार के आगे परिचालन बंद रहेगा.
    7. गोराडीह से आने वाली कोई भी मालवाहक वाहन लोदीपुर की ओर नहीं आने दी जाएगी. गोरोडीह थानाध्यक्ष सुनिश्चित कराएंगे.
    8. जिले के बाहर से व्यक्तिगत कार्य के लिए आने वाली छोटी वाहन बायपास रूट से संबंधित स्थान जा सकेंगे.
    9. विक्रमशीला पुल से आने वाली छोटी गाड़ी जिन्हें बरारी, तिलकामांझी, आदमपुर, नयाबजार, सराय की तरफ आना हो, वह चम्पारण मीट दुकान मोड़ से पश्चिम-उत्तर उतर कर रोड से मायागंज हॉस्पिटल रोड से बड़ी खंजरपुर से आदमपुर, नयाबजार रोड होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
    10. विक्रमशीला पुल से आने वाली छोटी गाड़ी जिन्हें मिरजानहाट, हबीबपुर की ओर जाना हो, वह बायपास रोड का प्रयोग कर रिक्साडीह बस अड्‌डा मोड़ से अलीगंज होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. जिन्हें तातारपुर एवं परबत्ती, साहेबगंज, विश्वविद्यालय क्षेत्र की तरफ जाना हो, वह गुड़हट्टा चाैक से जरलाही रोड होकर मुस्लिम हाई स्कुल के पास रेलवे गुमटी से कॉस करते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
    11. विक्रमशीला पुल से आने वाली छोटी वाहन एवं मुंगेर, जमई एवं बांका की ओर से छोटी वाहन के साथ व्यक्तिगत कार्यों से छोटी वाहन के साथ आने वाली व्यक्ति जिन्हें कोड़हा गेट, ईशाकचक एवं शीतला स्थान क्षेत्र तक जाना हो, वह लोदीपुर मोड़ रोड का प्रयोग करते हुए गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.
    12. मुंगेर, जमई एवं बांका की ओर से व्यक्तिगत कार्यों से छोटी वाहन के साथ आने वाली व्यक्ति भी बायपास रोड इस्तेमाल करेगें एवं नजदीक स्थान के मोड़ से मुड़कर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
    13. मुंगेर की तरफ से आने वाले वाहन सुलतानगंज में कृष्णगढ़ चौक से दाहिने मुड़कर कमराय होते हुए लदौआ मोड़ से शाहकुंड होकर भागलपुर जिच्छो मोड़ के बगल में सड़क किनारे पार्किंग में लगाएंगे. सुलतानगंज शहर के बीच से पास नहीं करेगें.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    29 ° C
    29 °
    29 °
    61 %
    3.1kmh
    75 %
    Thu
    30 °
    Fri
    39 °
    Sat
    40 °
    Sun
    41 °
    Mon
    41 °

    अन्य खबरें