Khesari Lal Hit Songs : भोजपुरी सिनेमा अब धीरे-धीरे पूरे देश में लोकप्रिय हो रहा है. यहां के गाने भले ही लोगों को समझ ना आएं लेकिन धुन पर डांस करने के लिए सभी तैयार रहते हैं. भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाख यादव सुपरस्टार हैं. उनका टॉप पांच गाने बवाल मचा चुके हैं.
Khesari Lal Superhit Songs: भोजपुरी सिनेमा का मुख्य क्षेत्र बिहार में है. इसके अलावा यह सिनेमा उत्तर प्रदेश और नेपाल में भी अपनी जगह बना चुका है. भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव सुपरस्टार हैं. खेसारी लाल के गाने बिहार और यूपी में खूब सुने जाते हैं और उनके ज्यादातर गानों में डबल मीनिंग सुनने को मिलती है. उनके गाने देशभर में देश के बाहर भी सुने जाते हैं. खेसारी लाल के कई गाने ऐसे हैं जो डबल मीनिंग की तरफ इशारा करते हैं.
खेसारी लाल ने अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे के साथ कई ऐसे ही गाने दिए हैं जिनमें कुछ अश्लील सीन भी आपको देखने को मिलेंगे. खेसारी लाल भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं और उनके गाने खूब मस्ती के साथ सुने जाते हैं. खेसारी लाल भोजपुरी सिनेमा की जान हैं और उनके गानों पर लोग थिरकने पर मजबूर से हो जाते हैं.
गाने के बोल काफी डबल मीनिंग पर आधारित है जिसे यूट्यूब पर खूब सुना जाता है. इस गाने को खेसारी लाल और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. 4 साल पहले इस गाने को अपलोड किया गया था.
गाने में खेसारी लाल और तनुश्री नजर आए हैं जिनके ऊपर कुछ सीन फिल्माए गए हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और सरोदी ने गाया है. इस गाने का डबल मीनिंग है. यूट्यूब पर खूब सुना गया है. ये गाना 4 साल पहले अपलोड किया गया था.
यूट्यूब पर इस गाने को काफी ज्यादा व्यूज मिले हैं. खेसारी लाल और सपना चौहान पर फिल्माए गए इस गाने को खेसारी के साथ करिश्मा कक्कड़ ने गाया है.
इस गाने को खेसारी लाल और इंदु सोनाली ने गाया है. जबकि ये गाना आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल पर फिल्माया गया है.
इस गाने का हर हर सीन काफी एडल्ट है और इसे यूट्यूब पर खूब सुना गया है. खेसारी लाल और अक्षरा सिंह पर फिल्माए गए इस गाने को खेसारी लाल और कल्पना ने गाया है.
इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जाता है. खेसारी लाल और अर्शिया अर्शी पर फिल्माए गए इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है.