Bhagalpur News: भागलपुर में चार मई से तीरंदाजी और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज होगा. इसकी तैयारी शहर के सैंडिस कंपाउंड में चल रही है. इसी क्रम में रविवार को इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के प्रचार प्रसार के लिए छह वाहनों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए भागलपुर के समीक्षा भवन के समीप से जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस अवसर पर उपविक विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा परिमल, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रबंधन इकाई की आकांक्षा दहाट, प्रणाली भोसले एवं करण ठाकुर एवं वॉलिंटियर्स उपस्थित हे.
डीएम ने ने कहा कि भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भागलपुर में दो खेल का आयोजन होगा. पहला 4 मई से 7 मई तक तीरंदाजी प्रतियोगिता एवं दूसरा 10 मई से13 मई तक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है.
यह भी पढ़ें-आतंकी को दोस्त बता बंगाल के युवक ने शेयर किया फोटो, लिखा ‘पाकिस्तानी भाई’; पुलिस ने दबोचा
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के खेल को भागलपुर के युवा देखें और समझे, ताकि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने के लिए किस तरह तैयारी की आवश्यकता पड़ती है. साथ ही खिलाड़ियों का हौसला अफजाई हो, इसके लिए शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रतियोगिता को देख सकें.