भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता का शानदार समापन
Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत भागलपुर में 4 मई से आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता का गौरवपूर्ण समापन हो गया. इस अवसर पर तीरंदाजी के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पदक और खेल पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए.
समापन समारोह में भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश कुमार, भागलपुर के पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार, टीएमबीयू के कुलपति डॉ जवाहरलाल प्रसाद, कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डीआर सिंह, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, महापौर डॉ वसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ प्रीती, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा और अर्जुन पुरस्कार विजेता कृष्णा घटक सहित साई के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें-
वहीं, नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, के परीक्षित, आयुक्त के सचिव अनिल कुमार राय, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए.
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में साई के वरीय अधिकारी अमन शर्मा, खेलो इंडिया की निदेशक ममता ओझा, उपनिदेशक एस हिमा बिंदु, साई के प्रतियोगिता प्रबंधक सी आर कुर्मी और तीन जूरी सदस्य, जिनमें पश्चिम बंगाल की अर्जुन पुरस्कार विजेता कृष्णा घटक, राजस्थान के सुरेंद्र सिंह और बिहार के मनोज कुमार शामिल थे, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
प्रतियोगिता के लिए 12 निर्णायक और उनके अध्यक्ष मेघालय से पैया वी वार नोंगवारी तथा बंसरालिन धर, कोमल शर्मा, चंद्रिका बरगुला, ए सैयद नदीम, श्याम वी एम, सुनील चौधरी, सोमेश, कोरबा गंगा राजू, देवी प्रसाद कामत, रविराज वर्मा, हितेश कुर्मी, गिरीश काकडे, शूटिंग के निदेशक सुब्रत दास, शूटिंग के सहायक निदेशक संदीप कुमार दुकलान, चीफ स्कोरर संजीव कुमार दे, असिस्टेंट चीफ स्कोरर गोलू सिंह, रिजल्ट इंचार्ज राहुल कुमार सिंह और प्रतियोगिता निदेशक पश्चिम बंगाल के रुपेश कर तथा जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह भी मौजूद थे.