29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबॉलीवुडKhel Khel Mein OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, अब ओटीटी पर...

    Khel Khel Mein OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, अब ओटीटी पर धूम मचाएगी? इस तारीख को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म

    Khel Khel Mein OTT Release: मल्टी स्टारकास्ट फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं मगर यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. खेल खेल में नामक यह फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. आइए जानें, किस तरीख को यह फिल्म रिलीज होगी?

    Khel Khel Mein OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, अब ओटीटी पर धूम मचाएगी? इस तारीख को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म
    फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

    Khel Khel Mein OTT Release: लंबे समय से अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. उनकी फिल्म खेल खेल में भी फ्लॉप रही. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह मल्टी स्टारकास्ट फिल्म 15 अगस्त को दो बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह पीट गयी थी. जिसके बाद मेकर्स इसके डिजिटल डेब्यू से कुछ उम्मीद कर सकते हैं.

    जानें, कब और कहां होगी स्ट्रीम?

    अगर आपने अब तक अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ नहीं देख पाए हैं तो आपको ज्यादा नहीं, कुछ वक्त का इंतजार करना होगा, फिर आप इसे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. अक्षय कुमार की इस फिल्म का एक वीडियो नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा कि, “खेल शुरू होने वाला है. खेल खेल में 10 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स परआ रही है.”

    फिल्म एक नजर में

    अक्षक कुमार की खेल खेल में जिस रिजली होगी, ठीक उसी दिन जॉन अब्राहम की वेदा भी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इसका मतलब है कि अब बॉक्सऑफिस के बाद दोनों फिल्में ओटीटी पर भी टकरायेगी. खेल खेल में का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में ‘खेल खेल में’ ने 56.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया. जबकि, भारत में सिर्फ 39.28 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई और फ्लॉप हो गई.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें