Kharmas 2024: हिंदू धर्म में खरमास का समय मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना गया है. यही वजह है कि खरमास के दौरान शादी-विवाह और गृह प्रवेश जैसे कार्य बंद हो जाते हैं.
Kharmas 2024: दिसंबर में खरमास (Kharmas 2024 Date) शुरू होने जा रहा है. खरमास में सभी मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है. या यूं कहें कि सभी शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है. ऐसे में खरमास से पहले आप अपने सभी शुभ और मांगलिक कार्य को कर लें अन्यथा फिर आपको पूरा एक महीने का इंतजार करना होगा. दरअसल, खरमास एक महीने तक रहता है. खरमास के स्वामी भगवान विष्णु है, इस दौरान पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. खरमास के दौरान सिर्फ जप, तप और स्नान-दान करना चाहिए.
खरमास में भूलकर भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए, इसमें सफलता नहीं मिलती. संघर्ष करना पड़ता है.
खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहे हैं. इस दिन धनु संक्रांति है. खरमास की समाप्ति 14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर होगी. सूर्य के मीन राशि में गोचर करते ही खरमास शुरू हो जाता है. ज्योतिष ग्रंथों में कहा गया है कि जब सूर्य मीन राशि में रहता है तब इन दिनों में किसी भी तरह के शुभ काम नहीं करने चाहिए.
ये भी पढ़ें: इंडिया में जल्द लॉन्च होगा दमदार प्रोसेसर वाला HMD Fusion, मिलेगा 108MP कैमरा के साथ मॉड्यूलर डिजाइन
खरमास यानी धनु मास में 16 संस्कार और अन्य शुभ काम बंद हो जाते हैं. जैसे विवाह, अन्नप्राशन, नामकरण, चूड़ाकर्म, विद्यारंभ और अन्य शुभ काम वर्जित होते हैं. इस दौरान नया काम भी नहीं शुरू करना चाहिए. खरमास में घर बनवाने की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.
सूर्य जब बृहस्पति की राशि मीन या धनु में होते हैं तो गुरु ग्रह की शक्तियां क्षीण हो जाती है. गुरु को भाग्य का कारक माना जाता है. यही वजह है कि जब बृहस्पति की शक्तियां कम होती हैं तो शुभ कार्य का फल नहीं मिलता.