Kedarnath Yatra (File Photo)
Kedarnath Yatra:उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. प्रारंभिक जांच के अनुसार, डॉक्टरों ने दोनों मौतों का कारण हार्ट अटैक होने की आशंका जताई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी 66 वर्षीय गणेश कुमार शोभालाल गुप्ता शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे गौरीकुंड के बड़े गेट से थोड़ी ही दूर चले थे कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उनके साथियों ने तत्काल पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम उन्हें तुरंत गौरीकुंड अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक शारीरिक थकान, ऊंचाई में ऑक्सीजन की कमी और संभवतः हृदय की समस्या के कारण यह घटना हुई होगी.
पूर्वाह्न 11 बजे थारू कैंप के पास आंध्र प्रदेश के उमामहेश्वर वैंकट अवधानी (61) बेहोशी की हालत में मिले. डीडीआरएफ और यात्रा प्रबंधन बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें लिनचोली के चिकित्सा राहत बिंदु (MRP) में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.
इन दुखद घटनाओं के बाद, यात्रा प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपनी स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा पर निकलने की अपील की है. स्वास्थ्य जांच के बाद ही आगे बढ़ने की सलाह दी जा रही है. विशेष रूप से बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है. केदारनाथ यात्रा मार्ग दुर्गम और ऊंचाई वाला क्षेत्र है, जहां शरीर पर अचानक दबाव बढ़ सकता है. इसलिए, यात्रा से पूर्व चिकित्सीय सलाह लेना बेहद आवश्यक है.