Katihar
Katihar News: बिहार में कटिहार जिला के वरीय उप समाहर्ता(सीनिसर डिप्टी कलेक्टर) अनिमेष कुमार को को संस्पेंड कर दिया गया है. विभाग ने जानें किस वजह से कार्रवाई की है.
Katihar Senior Deputy Collector: बिहार में कटिहार जिले के वरीय उप समाहर्ता( सीनियर डिप्टी कलेक्टर) को सस्पेंड कर दिया गया है. सीनियर डिप्टी कलेक्टर अनिमेष कुमार को बिना अनुमति के लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे और इस वजह से निलंबन की कार्रवाई विभाग द्वारा की गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संदर्भ में एक आदेश भी जारी किया है.
विभाग द्वारा मामले की जांच की और इसमें उनके जवाब को असंतोषजनक पाया गया. इस आधार पर, विभाग ने उन्हें अनुशासनहीनता और कर्तव्यहीनता का दोषी करार दिया. अनिमेष कुमार ने अप्रैल 2023 में कुछ दिनों के लिए अवकाश का आवेदन दिया था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया था.
लेकिन, अवकाश समाप्त होने के बाद उन्होंने ईमेल के माध्यम से एक महीने का अतिरिक्त अवकाश लेने की सूचना दी. यह अतिरिक्त अवकाश स्वीकृत नहीं किया गया. इसके बावजूद, अनिमेष कुमार कार्यालय नहीं लौटे और न ही इस संबंध में कोई उचित स्पष्टीकरण दिया गया और इस तरह से कार्रवाई की गयी है.
Also Read: तेजी से आगे बढ़ रही साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ऐसे में क्या बॉलीवुड वालों का बंध जायेगा बोरिया–बिस्तर?
निलंबन के दौरान, उन्हें भागलपुर आयुक्त के कार्यालय में रहना होगा. साथ ही, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.