30.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबिहारKatihar News: सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तेल से भरे 5...

    Katihar News: सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तेल से भरे 5 टैंकर पटरी से उतरे

    Goods Train Derailed : कटिहार रेल मंडल के कुमेदपुर स्टेशन (पश्चिम बंगाल) के पास शुक्रवार (09 अगस्त) की सुबह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. तेल टैंकर लेकर मालगाड़ी जारी रही थी. इस हादसे में मालगाड़ी के तेल से भरे पांच टैंकर बेपपटरी हो गए.

    Katihar News: सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तेल से भरे 5 टैंकर पटरी से उतरे
    Goods Train Derailed.(Source Image : MSN)

    Goods Train Derailed बिहार में आजमनगर- कुमेदपुर रेलखंड पर तेल लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. सिलीगुड़ी से कटिहार जाने के क्रम में यह घटना हुई. रेलवे गेट नंबर एनसी 82 के पास मालगाड़ी के पहुंचते ही 5 टैंकर पटरी से उतर गए.  हालांकि, एक बड़ा हादसा टल गया. टैंकर में तेल था और कुछ होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस हादसे के चलते कई घंटों तक परिचालन बाधित रहा. एनजेपी मालदा रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनें लेट हो गयी. कई ट्रेनों के रूट के बदले जाने को लेकर भी खबर सामने आयी है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. बेपटरी हुई मालगाड़ी को देखने के लिए लोग पहुंच गए. सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, ताकि परिचालन शुरू करायी जा सके.

    कई ट्रेनों के बदले गए रूट, कुछ को रोका

    मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद इस रूट से आने जाने वाली ट्रेनों रुट डायवर्ट किया गया है या ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक कर रखा गया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं दुर्घटना की खबर मिलते ही बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है.

    वंदे भारत गुजरने वाली थी

    जहां मालगाड़ी बेपटरी हुई है, वह इलाका बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित है. बताया जाता है कि वंदे भारत भी इस लाइन से गुजरने वाली थी. रेल प्रशासन की ओर से करीब आधा दर्जन ट्रेनों को कटिहार रेल मंडल के अलुआबारी, किशनगंज, सुधानी समसी आदि अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ समय के लिए रोका गया. बाद में डायवर्ट रूट से इसका परिचालन हुआ. 

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    29 ° C
    29 °
    29 °
    74 %
    1.5kmh
    5 %
    Sat
    29 °
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें