35.1 C
Delhi
Thursday, August 21, 2025
- Advertisment -

Karwa Chauth Vrat 2024: इस दिन मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें सही तिथि, मुहूर्त, महत्व और चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2024 Date: करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को किया जाता है. यह व्रत काफी कठिन माना जाता है. करवा चौथ व्रत रखने वाली महिलाएं शाम को चंद्रोदय के बाद अर्ध्य दे कर और अपने पति के चेहरे को देखकर उपवास तोड़ती हैं.

Karwa Chauth Vrat 2024: इस दिन मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें सही तिथि, मुहूर्त, महत्व और चंद्रोदय का समय Karwa Chauth Vrat 2024 2
यह व्रत काफी कठिन माना जाता है.

Karwa Chauth 2024 Date: करवा चौथ का व्रत काफी कठिन माना जाता है. अक्टूबर का महीना धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं शाम को चंद्रमा के उदय के बाद अर्ध्य देकर और अपने पति के चेहरे को देखकर उपवास समाप्त करती हैं. जो महिलाएं पहली बार यह व्रत करने जा रही हैं उन्हें इस व्रत के बारे में जानना जरूरी है. इतना ही नहीं जो लोग सालों से ये व्रत कर रही हैं उन्हें भी इसके नियम सही तरह से पता नहीं होते हैं. करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. 

जानें, कब रखा जायेगा करवा चौथ का व्रत ?

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत किया जाता है. चतुर्थी तिथि का आरंभ 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 46 मिनट से होगा. चतुर्थी तिथि समाप्त 21 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर होगा. ऐसे में इस साल करवा चौथ का व्रत 20 सितंबर 2024 को रखा जायेगा. इस दिन व्यतीपात योग के साथ कृत्तिका नक्षत्र का संयोग बन रहा है, जो इस व्रत की महत्ता को और भी बढ़ा रहा है.

करवा चौथ 2024: पूजा, शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

  • करवा चौथ पूजा मुहूर्त- 20 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजकर 46 मिनट से शाम 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा.
  • करवा चौथ व्रत समय – सुबह 6 बजकर 25 मिनट से शाम 7 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.
  • करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय- 20 अक्टूबर 7 बजकर 54 मिनट पर. 

व्रत का महत्व

धार्मिक मान्यता है कि जो महिलाएं 16 श्रृंगार कर के करवा चौथ की पूजा करती है उनके पति की आयुं लंबी होती है. साथ ही उनके दांपत्य जीवन में मधुरता आती हैं. करवा चौथ का व्रत करने से पति पर आने वाला हर संकट दूर हो जाता है और पति-पत्नी का रिश्ता अटूट हो जाता है. इस वजह करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं. कहते हैं कि इसके बिना पूजा का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. HelloCities24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.5 ° C
33.5 °
33.5 °
53 %
3.5kmh
100 %
Thu
34 °
Fri
35 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close