Karur Stampede Video: तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली में भारी भीड़ जमा हुई, जिससे अचानक भगदड़ मच गई. इस अफरातफरी में 39 लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद अस्पताल में मृतकों के शव बाहर आते ही उनके परिजन टूट पड़े. एक वीडियो, जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया, में परिजनों का दर्द साफ दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के परिसर का दृश्य दिख रहा है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारों को सौंपे जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- एक्टर विजय की सभा में भगदड़, 29 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका, करूर में मचा हड़कंप
पोस्टमार्टम के बाद का दिल दहला देने वाला दृश्य
#WATCH | Karur, Tamil Nadu | Visuals from the Government Medical College and Hospital, where the bodies of victims of the Karur stampede incident are being handed over to their family members after the postmortem.
— ANI (@ANI) September 28, 2025
As per CM MK Stalin, so far, 39 people have lost their lives in… pic.twitter.com/Arfb6Ies38
वीडियो में देखा जा सकता है कि परिजन अपनों के शवों को देखकर चीख-पुकार कर रो रहे हैं. उनका दर्द और असहायता हर किसी को झकझोर रही है. कुछ लोग जोर-जोर से कहते हुए नजर आते हैं – “उठ जाओ… कहां चले गए.”
इसे भी पढ़ें-39 जिंदगियां खत्म; सामने आया हादसे का वीडियो, फूट-फूटकर रो रहे परिजन
विजय ने जताया शोक
टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और अस्पताल में भर्ती घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी पुष्टि की कि इस हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें-
दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!
जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत