Karur Rally Stampede : तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और राजनेता विजय की रैली के दौरान भारी भीड़ में भगदड़ मच गई. इस हादसे में कम से कम 39 लोग अपनी जान गंवा बैठे, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी है और कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस दुखद घटना के बाद विजय ने आज शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा होना उनका कर्तव्य है. विजय ने लिखा कि उनके दिल और मन दुःख से भारी हैं और मारे गए लोगों के चेहरे और यादें बार-बार उनके दिमाग में घूम रही हैं. उन्होंने भावनाओं में व्यक्त किया कि प्रियजनों के चले जाने का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है और यह अपूरणीय क्षति सभी के लिए गहरी पीड़ा लेकर आई है.
என் நெஞ்சில் குடியிருக்கும் அனைவருக்கும் வணக்கம்.
— TVK Vijay (@TVKVijayHQ) September 28, 2025
கற்பனைக்கும் எட்டாத வகையில், கரூரில் நேற்று நிகழ்ந்ததை நினைத்து, இதயமும் மனதும் மிகமிகக் கனத்துப் போயிருக்கும் சூழல். நம் உறவுகளை இழந்து தவிக்கும் பெருந்துயர்மிகு மனநிலையில், என் மனம் படுகிற வேதனையை எப்படிச் சொல்வதென்றே…
विजय ने कहा- दुःख की घड़ी में वह पीड़ितों के साथ खड़े हैं
इसे भी पढ़ें-एक्टर विजय की सभा में भगदड़, 29 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका, करूर में मचा हड़कंप
अभिनेता-राजनेता ने आगे लिखा कि मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं जो इस त्रासदी का सामना कर रहे हैं. उनके अनुसार, चाहे कोई भी सांत्वना दे, प्रियजनों के चले जाने का दुःख असहनीय है. विजय ने स्पष्ट किया कि इस अपार दुख में उनके दिल के करीब खड़े रहना उनका कर्तव्य है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 20 लाख रुपये और घायल हुए लोगों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
तमिलनाडु की राज्य सरकार ने भी किया मुआवजे का एलान
इस बीच, तमिलनाडु की राज्य सरकार ने भी मुआवजे का एलान किया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के माध्यम से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें-39 जिंदगियां खत्म; सामने आया हादसे का वीडियो, फूट-फूटकर रो रहे परिजन
यह त्रासदी तमिलनाडु और पूरे देश के लिए गहरा शोक लेकर आई है. रैली के दौरान हुई इस भीड़-हंगामे ने सुरक्षा प्रबंधन और आयोजनों में भीड़ नियंत्रण की आवश्यकता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-
‘उठ जाओ… कहां चले गए’, अपनों के शव देखकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े
दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!
जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत