Dalljiet Kaur And Nikhil Patel: दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है और इस लड़ाई में उनकी दोस्त और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना उनके सपोर्ट में सामने आई हैं.
Dalljiet Kaur Husband: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी परेशान चल रही हैं. दलजीत कौर अपने हसबैंड से शादी के 8 महीने बाद ही अलग हो गई हैं. साल 2023 में दलजीत कौर ने केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके रिश्ते में खटपट शुरू हो गई थी.
दलजीत कौर के सपोर्ट में आई दोस्त करिश्मा तन्ना
Dalljiet Kaur ने पति निखिल पटेल पर उन्हें धोखा देने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. वहीं निखिल पटेल ने दलजीत कौर के इन तमाम आरोपों को गलत बताया था. वहीं अब दलजीत कौर ने बिजनेसमैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है और इस लड़ाई में उनकी दोस्त और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना उनके सपोर्ट में सामने आईं और उन्होंने अपने दोस्त को धोखा देने के लिए निखिल पटेल पर काफी गुस्सा जाहिर किया है.
करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर दलजीत कौर द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप को दोबारा पोस्ट किया और लिखा, 'जो कुछ भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था!!!! मेरा पूरा सपोर्ट मेरी सबसे प्यारी दोस्त दलजीत कौर के साथ है. इस आदमी ने उसके साथ गलत किया है और मैं आखिर तक उसके साथ खड़ी रहूंगी. मजबूत महिलाएं बदला नहीं लेतीं, वे आगे बढ़ती हैं और कर्म को काम करने देती हैं.' बता दें कि दलजीत कौर ने निखिल पटेल के साथ दूसरी बार शादी की थी.
बता दें कि निखिल ने अपनी शादी को लेकर ये तक कह दिया था कि उनकी और दलजीत की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी और लीगली रजिस्टर्ड नहीं है. निखिल पटेल ने कुछ समय पहले दलजीत कौर को नोटिस भेजते हुए अपना सारा सामान केन्या से लेकर जाने के लिए भी कहा था. उन्होंने कहा था कि दलजीत अपना सारा सामान ले जाएं वरना वो दान कर देंगे.
निखिल के खिलाफ दलजीत ने उठाया सख्त कदम!
वहीं अब दलजीत ने उनके खिलाफ केन्या की अदालत में मामला दायर कर दिया है. दलजीत कौर ने केन्या से वापस आकर अपडेट दिया है कि उनका सामान निखिल बाहर नहीं निकाल सकते. उन्होंने केन्या की कोर्ट से उसपर स्टे ले लिया है. ये दलजीत के लिए एक नई लड़ाई की शुरुआत है.