Kapil Sharma Net Worth: टीवी इंडस्ट्री की दुनिया अब काफी बड़ी हो गई है. टीवी की दुनिया में सबसे अमीर सेलेब्स की लिस्ट में ना तो रूपाली गांगुली का नाम है और ना ही तेजस्वी प्रकाश का. सबसे अमीर एक्टर और कोई नहीं बल्कि कपिल शर्मा है.
Kapil Sharma Net Worth: कपिल शर्मा इंडियन टेलीविजन के सबसे अमीर स्टार बन गए हैं. रईसी के मामले में जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने सभी टीवी स्टार्स को मात दे दी है. टीवी की दुनिया में सबसे अमीर सेलेब्स की लिस्ट में ना तो रूपाली गांगुली का नाम है और ना ही तेजस्वी प्रकाश का. सबसे अमीर एक्टर और कोई नहीं बल्कि कपिल शर्मा है. मनीकंट्रोल के अनुसार, द ग्रेट इंडियन कपिल शो को होस्ट करने के लिए कपिल हर एपिसोड 5 करोड़ रुपये लेचे हैं. फर्स्टपोस्ट, डीएनए और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉमेडियन की नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये है.
उनके शो में बड़े-बड़े स्टार्स आ चुके हैं, जिसमें करण जौहर, सैफ अली खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, नीतू कपूर, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन सहित कई अन्य सेलेब्स का नाम शामिल है.
टीवी की दुनिया में सबसे अमीर सेलेब्स की लिस्ट में ना तो रूपाली गांगुली का नाम है और ना ही तेजस्वी प्रकाश का. सबसे अमीर एक्टर और कोई नहीं बल्कि कपिल शर्मा है. मनीकंट्रोल के अनुसार, द ग्रेट इंडियन कपिल शो को होस्ट करने के लिए कपिल हर एपिसोड 5 करोड़ रुपये लेते हैं. फर्स्टपोस्ट, डीएनए और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉमेडियन की नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये है.
कपिल शर्मा के पास अंधेरी में 15 करोड़ रुपये का आलीशान और शानदार अपार्टमेंट हैं. वह अपनी मां, पत्नी गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों के साथ अपार्टमेंट में रहते हैं. इसके अलावा उनके पास चंडीगढ़ के पास एक फार्महाउस है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है. कॉमेडियन के पास कई तरह के कार है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज S350, रेंज रोवर इवोक, वोल्वो XC90, कस्टम मेड वैनिटी वैन है. ये सारी चींजे उन्हें टीवी जगत का सबसे अमीर एक्टर बनाता है. बता दें कि आप कपिल का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफिल्क्स पर देख सकते हैं.
रुपाली गांगुली-दिलीप जोशी की नेटवर्थ
टीवी के कुछ पॉपुलर एक्टर्स की नेटवर्थ की बात करें तो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली 20-25 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक हैं. वहीं दिलीप जोशी की नेटवर्थ 47 करोड़ रुपये है.
कपिल शर्मा की फिल्में (Kapil Sharma Films)
कपिल शर्मा ना सिर्फ टीवी होस्ट हैं बल्कि वे एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. वे 'किस किसको प्यार करूं' (2015), 'फिरंगी' (2017), 'ज्विगाटो' (2023) और 'क्रू' (2024) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.