Kapil Sharma Cafe Firing: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे को एक बार फिर बदमाशों ने निशाना बनाया है. इस हमले का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. गोलियों की तड़तड़ाहट और कार से आए हमलावरों की हरकतें सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी हैं. मामले की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लन गैंग ने ली है, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से जुड़ा बताता है.
ब्रैम्पटन (कनाडा) में स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर अज्ञात बदमाशों ने देर रात फायरिंग कर दी. बताया गया है कि हमलावर कार में आए थे और गोली चलाते ही फरार हो गए. इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. कनाडा की लोकल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इस बीच बदमाशों की ओर से धमकी भी सामने आ गई है.
सोशल मीडिया पोस्ट में दी जिम्मेदारी और धमकी
फायरिंग के कुछ ही घंटे बाद गोल्डी ढिल्लन नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि हमला उसी ने करवाया. पोस्ट में उसने लिखा कि उसने पहले टारगेट (संभावित रूप से कपिल शर्मा) को कॉल किया था, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो यह एक्शन लिया गया. धमकी यहीं नहीं रुकी. पोस्ट में लिखा गया है कि अगला निशाना मुंबई होगा अगर कॉल को फिर से नजरअंदाज किया गया.
पहले भी हो चुकी है फायरिंग
यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया गया है. 10 जुलाई को भी इसी जगह फायरिंग की घटना हुई थी. तब करीब 10 से 12 राउंड गोलियां चली थीं. अब दोबारा हुई वारदात ने एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस जुटी जांच में, गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी
कनाडा पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और आसपास के इलाकों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यही सामने आ रहा है कि यह हमला किसी संगठित गैंग की हरकत है, जो भारत में भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. पुलिस दोनों हमलों को जोड़कर देख रही है.
इसे भी पढ़ें-
ये 4 चीजें रक्षाबंधन पर बहन को तोहफे में दीं, तो रिश्ता टूट सकता है!
AI सेहत के लिए कितना सुरक्षित? जानें कैसे चैटबॉट्स बन सकते हैं मेंटल हेल्थ का खतरा