CM Yogi : शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातृ शक्ति के सम्मान की परंपरा निभाते हुए गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया. परंपरा के अनुसार उन्होंने नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं के पांव धोए, उन्हें चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी और श्रद्धापूर्वक भोजन कराया. इस अवसर पर सीएम ने कन्याओं को दक्षिणा और उपहार भी देकर आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने बटुक पूजन कर इस पर्व की धार्मिक महत्ता और आस्था को दोहराया.
छह माह की बच्ची के पांव भी धोए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अन्न क्षेत्र में नौ नन्हीं बालिकाओं के पांव धोकर पूजन किया. दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने माथे पर रोली, चंदन, दही और अक्षत से तिलक किया. पुष्प और दूर्वा से अभिषेक किया, माला पहनाई, चुनरी ओढ़ाई और उपहार व दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने छह माह की बच्ची के भी पांव धोए और पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
इसे भी पढ़ें-दिवाली से पहले यूपी को नई सौगात, दरभंगा-मदार के बीच दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस
बालक बटुकों का भी किया पूजन
सीएम योगी ने हनुमानजी के वेश में आए एक बालक को तिलक और माला पहनाई. पूजन के बाद उन्होंने नौ कन्याओं और बटुकों को मंदिर की रसोई में बने ताजे भोजन का प्रसाद अपने हाथों से परोसा. साथ ही बड़ी संख्या में आए अन्य बालिकाओं और बटुकों को भी पूजन और आरती के बाद भोजन कराया. अंत में सभी को उपहार और दक्षिणा देकर आशीर्वाद दिया गया.
इसे भी पढ़ें-जानिए जस्टिस अरूणा जगदीसन के बारे में, जो करूर हादसे की करेंगी जांच
अपने हाथों भोजन परोसते समय दिखाया स्नेह
नन्हीं कन्याओं और बटुकों के प्रति स्नेह और सत्कार दर्शाते हुए सीएम ने एक-एक कर सभी के पांव धोए और पूजन किया. कन्याओं और बटुकों को अपने हाथों से भोजन परोसते समय वह लगातार उनकी देखभाल और बातचीत करते रहे. सीएम ने सुनिश्चित किया कि किसी की थाली में प्रसाद की कमी न हो और मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को इस बात के निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें-
39 जिंदगियां खत्म; सामने आया हादसे का वीडियो, फूट-फूटकर रो रहे परिजन
‘उठ जाओ… कहां चले गए’, अपनों के शव देखकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े
दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!
जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत