Facility for Kanwarias on Bhagalpur Deoghar route: भागलपुर के सुलतानगंज-देवघर मार्ग पर आने वाले दिनों में कांवरियों को बेहतर सेवा-सुविधा मिलेगी.
Bhagalpur Deoghar route: भागलपुर-देवघर मार्ग पर आने वाले दिनों में कांवरियों को बेहतर सेवा-सुविधा मिलेगी.टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड(बीएसटीडीसीएल) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है, ताकि श्रावणी मेला की भीड़ में कंस्ट्रक्शन कार्य कराने में दिक्कत नहीं आये. कांवरियों को भी मेले की शुरूआत से ही सुविधा मिलने लगे. वह भागलपुर-देवघर मार्ग पर सुलतानगंज से 15 वें किमी में असरगंज में तीर्थयात्री शेड, कैफेटेरिया, स्टाफ डोरमेटरी व टायलेट का निर्माण करायेगा और निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कार्य एजेंसी बहाल करने के लिए कार्य एजेंसी बहाली शुरू की है.
असरगंज में तीर्थयात्री शेड, कैफेटेरिया, स्टाफ डोरमेटरी व टायलेट के निर्माण पर 13 करोड़ 69 लाख रुपये खर्च करेगा. वह यह काम ठेका एजेंसी के माध्यम से करायेगा.
तर्थीयात्री शेड सहित अन्य कार्यों के लिए टेंडर का तकनीकी बिड 23 जनवरी को खोला जायेगा. इसमें जो एजेंसी सफल होगी, उनको लेकर वित्तीय बिड खोली जायेगी. जिनके नाम से वित्तीय बिड खुलेगा, उन्हें निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 22 जनवरी रखी गयी है.