24.1 C
Delhi
Wednesday, October 22, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Kanpur Fire Incident: धुआं बना काल, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत

Kanpur Fire Incident: इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर जूता-चप्पल बनाने की एक फैक्ट्री संचालित थी. यहीं से आग की शुरुआत हुई और देखते ही देखते इसने तीसरी और चौथी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया.

Kanpur Fire Incident: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर में रविवार रात एक हृदय विदारक घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई. चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग ने माता-पिता और उनकी तीन मासूम बेटियों को लील लिया, जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

जानकारी के अनुसार, इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर जूता-चप्पल बनाने की एक फैक्ट्री संचालित थी. यहीं से आग की शुरुआत हुई और देखते ही देखते इसने तीसरी और चौथी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. ऊपरी मंजिल पर फंसे मोहम्मद दानिश (45), उनकी पत्नी नाजमी सबा (42), और उनकी बेटियां सारा (15), सिमरा (12) और इनाया (7) धुएं और आग की लपटों के बीच घिर गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.

मौके पर पहुंचे 10 गाड़ियों के साथ 70 से अधिक फायर फाइटर्स

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और 10 गाड़ियों के साथ 70 से अधिक फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे. संकरी गलियों और ऊंची इमारत के कारण बचाव कार्य में शुरुआती दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को करीब 7 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम भी देर रात घटनास्थल पर पहुंच गई थी. हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से ऊपरी मंजिलों तक पानी पहुंचाया गया और कुछ अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास की छह इमारतों को खाली करवा लिया है.

सिलेंडर फटने की आशंका, कैमिकल ने भड़काई आग

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग सबसे पहले बेसमेंट में लगी और लगभग 20 मिनट के भीतर ही चौथी मंजिल तक फैल गई. इस दौरान तीन तेज धमाकों की आवाज भी सुनाई दी, जिससे सिलेंडर फटने की आशंका जताई जा रही है. फैक्ट्री में मौजूद डेंड्राइड और पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग बार-बार भड़क रही थी, जिससे बचाव कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया.

दर्दनाक घटना ने शोक में डूका पूरा इलाका

इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है. मृतकों के परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और घटना की विस्तृत जांच कर रही है. यह घटना एक बार फिर रिहायशी इलाकों में संचालित हो रही औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के गंभीर सवाल खड़े करती है.

इसे भी पढ़ें- चुन-चुन कर मारेंगे; गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों को दी खुली चेतावनी
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
83 %
0kmh
18 %
Wed
26 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें