36.7 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisment -

Kangana Ranaut Statement : कंगना रनौत ने फिर दिखाया बड़बोलापन, बीजेपी को देनी पड़ गई सफाई, जानें पूरा मामला

Kangana Ranaut Statement :  बीजेपी को मुश्किलों में डालने वाली कंगना रनौत ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. सांसद कंगना रनौत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए. इससे बीजेपी की मुश्कलें बढ़ गयी है और उन्हें फिर से सफाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा है. 

Kangana Ranaut Statement : कंगना रनौत ने फिर दिखाया बड़बोलापन, बीजेपी को देनी पड़ गई सफाई, जानें पूरा मामला Kangana Ranaut Statement 01
सांसद कंगना रनौत ने दिया विवादित बयान.

Kangana Ranaut Statement : कृषि कानून पर विवादित बयान देकर कंगना रनौत ने बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है. कंगना रनौत ने रद्द कर दिए गए कृषि कानूनों को फिर से लाने की मांग की है. बीजेपी को मुश्किलों में डालने वाली इस बयान पर सफाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा. कृषि कानूनों को वापस लाने को लेकर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने इस कथित टिप्पणी का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी 2021 में निरस्त किए गए तीन कानूनों को वापस लाने की कोशिश कर रही है.

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर, बीजेपी सांसद कंगना रनौत का केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए कृषि बिलों पर बयान वायरल हो रहा है. मैं यह साफ करना चाहता हूं कि यह बयान उनका निजी बयान है. कंगना रनौत भाजपा की ओर से ऐसा बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और यह कृषि बिलों पर भाजपा के नजरियो को नहीं पेश करता है.

कांग्रेस का विवादित बयान पर करारा प्रहार

कांग्रेस ने कंगना रनौत का बिना तारीख वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर शेयर किया. इसमें वह कथित तौर पर हिंदी में कह रही हैं कि जो कृषि कानून निरस्त किए गए हैं उन्हें वापस लाया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि यह विवादास्पद हो सकता है. किसानों के हित में कानून वापस लाने चाहिए.

कांग्रेस ने वीडियो के साथ एक पोस्ट में कहा कि किसानों पर थोपे गए तीनों काले कानून वापस लाए जाएं… यह बात बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अब बीजेपी सांसद इन कानूनों को वापस लाने की योजना बना रहे हैं. जबकि, देश के 750 से अधिक किसान शहीद हो गए, तब जाकर मोदी सरकार जागी और ये काले कानून वापस लिए गए.

बीजेपी ने किया कंगना के बयान से किनारा

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मामले को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत का केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए कृषि बिलों पर दिया गया बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह बयान उनका निजी बयान है. इस मुद्दे पर वह बीजेपी की ओर से कोई बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं.

बबाल बढ़ता देख जानिए कंगना रनौत ने क्या कहा ?

विवादित बयान की निंदा जब होने लगी तो कंगना रनौत ने गौरव भाटिया के बयान को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कोट किया और लिखा कि बिल्कुल, किसान कानूनों पर मेरे विचार निजी हैं.

किसानों का विरोध नवंबर 2020 के अंत में शुरू हुआ था और संसद द्वारा तीनों कानूनों को निरस्त करने के बाद समाप्त हुआ. ये कानून जून 2020 में लागू हुए थे और नवंबर 2021 में निरस्त कर दिए गए थे.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
27.4 ° C
27.4 °
27.4 °
89 %
1.3kmh
100 %
Mon
28 °
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
32 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close