Kangana Ranaut News: पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के रेप के तजुर्बे वाले बयान पर बायानबाजी तेज हो गयी है. उनके बायान पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज मुझे रेप की धमकी मिल रही है. इस तरह से वह मुझे धमकी देकर मेरी आवाज नहीं दबा सकते हैं.
Kangana Ranaut News: पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के रेप के तजुर्बे वाले बयान के बाद राजनीतिक माहौल का काफी गरमा गया है. सिमरनजीत के बयान पर बीजेपी सांसाद कंगना रनौत ने पलटवार किया है. सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान के पलटवार में विवादित बयान दिया था. जिसका अब कंगना रनौत ने जवाब दिया है. दरअसल, पंजाब के पूर्व सांसद ने कंगना रनौत के उस बयान पर पलटवार किया था जिसमें उन्होंने ये दावा किया था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप होते थे. इसके जवाब में सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना पर निशाना साधा है.
IANS Exclusive
— IANS (@ians_india) August 29, 2024
Kangana Ranaut responds to Former Punjab MP Simranjit Singh Mann's statement pic.twitter.com/AzbHz1CVhW
अकाली दल के नेता ने क्या कहा?
पंजाब के संगरूर से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था, "मैं कहना तो नहीं चाहता लेकिन कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है. उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है ताकी लोगों को इसके बारे में समझाया जाए कि रेप कैसे होता है." वहीं ये पूछे जाने पर कि कंगना को रेप का कैसे तजुर्बा है तो सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि आप अगर साइकिल चलाते हैं तो साइकिल चलाने का तजुर्बा नहीं आता है उसी तरह उन्हें रेप का तजुर्बा है."
#WATCH | Karnal, Haryana: On BJP MP and actor Kangana Ranaut's remark on farmers' protest, Shiromani Akali Dal (Amritsar) chief Simranjit Singh Mann says, "I don't want to say this but (Kangana) Ranaut has a lot of experience of rape and you can ask her how rape happens so that… pic.twitter.com/TK0vFyHOq1
— ANI (@ANI) August 29, 2024
कंगना के इस बयान से बीजेपी भी किनारा करती नजर आई. पार्टी की तरफ से गया कि ये कंगना रनौत का निजी मत है. साथ ही बीजेपी ने कंगना रनौत को फटकार भी लगाई. बता दें कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "पंजाब में किसान आंदोल के दौरान उपद्रवियों ने हिंसा फैलाई. वहां शव लटक रहे थे और रेप किए गए. अगर देश में मजबूत नेतृत्व नहीं होता तो भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात बन जाते."