Kanchanjungha Express Accident Live: वेस्ट बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित रंगापानी स्टेशन पर सोमवार (17 जून, 2024) को सुबह में रेल हादसा हो गया.
20:52 PM 17 Jun 2024
KanchanjungaExpressAccidentLive: रेल हादसे पर जानिए… क्या बोले पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी
पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कहा, “यह तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद दिन है और मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इतना कहने के बाद, मुझे लगता है कि हमें जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि उससे पहले हमें नहीं पता चलेगा कि वास्तव में क्या हुआ है. तब तक, मुझे लगता है कि राजनीतिक क्षेत्र में हम सभी को केवल जीवन बचाने को प्राथमिकता देनी चाहिए और जो दुर्भाग्यपूर्ण लोग घायल हुए हैं, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले.”
20:49 PM 17 Jun 2024
KanchanjungaExpressAccidentLive: राज्यपाल ने घायलों से की मुलाकात
Kanchanjunga एक्सप्रेस दुर्घटना पर राज्यपाल सीबी आनंद बोस ने कहा, “मैंने मरीजों को देखा, डॉक्टरों से चर्चा की. स्थिति नियंत्रण में है, सिवाय आईसीयू में भर्ती मरीजों के लेकिन उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. यह एक त्रासदी है जिसमें हम सभी एक साथ खड़ेहैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों के पुनर्वास के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे. हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़ेहैं. निश्चित रूप से, सभी कदम उठाए जाएंगे.”
20:47 PM 17 Jun 2024
KanchanjungaExpressAccidentLive:’स्थिति अब बेहतर’, अनंत महाराज घायलों से मिलने के बाद बोले
Kanchanjunga एक्सप्रेस दुर्घटना पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद भाजपा सांसद अनंत महाराज ने कहा, “स्थिति अब बेहतर है. यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन इस पर विचार-विमर्श की जरूरत है. मैं सरकार और रेल मंत्रालय से कहूंगा कि हमारे रेलकर्मियों को जागरूकता की जरूरत है.”
18:50 PM 17 Jun 2024
KanchanjungaExpressAccidentLive: बोलीं सीएम ममता बनर्जी… ‘मैं शुरू किया था टक्कर रोधी उपकरण’
वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “जब मैं रेल मंत्री थी, तब मैंने 2-3 बड़ी रेल दुर्घटनाएं देखीं, उसके बाद मैंने सुनिश्चित किया कि टक्कर रोधी उपकरण तैयार हो और उसे चालू किया जाए. उसके बाद ट्रेनों की टक्कर बंद हो गई. आज रेलवे में क्या हो रहा है, कोई नहीं जानता. रेल मंत्रालय में कई मुद्दे हैं. अलग से रेलवे बजट बंद कर दिया गया है और इस विभाग को अब पर्याप्त महत्व नहीं मिल रहा है. मैं रेलवे के बारे में सब जानती हूं, कुछ भी नया नहीं किया गया है. नई मेट्रो और रेलवे स्टेशन मेरे समय की देन हैं. बस 2020 का विजन देखिए, मैंने हर चीज के लिए पैसा दिया.”
18:47 PM 17 Jun 2024
KanchanjungaExpressAccidentLive: केंद्र सरकार पर ममता बनर्जी का हमला…’ये लोग सिर्फ वंदे भारत का प्रचार करते हैं’,
WestBengal की CM ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने बहुत सी चीजें शुरू कीं, लेकिन वे केवल वंदे भारत ट्रेनों का प्रचार कर रहे हैं. दुरंतो एक्सप्रेस कहां है? राजधानी एक्सप्रेस के बाद दुरंतो सबसे तेज चलने वाली ट्रेन थी. आज पूरा रेलवे विभाग लापरवाही का सामना कर रहा है. मुझे लगता है कि रेल मंत्रालय को उचित देखभाल करनी चाहिए. घटना के तुरंत बाद, राज्य सरकार ने स्थिति को सामान्य करने के लिए मेडिकल टीम, आपदा दल, एम्बुलेंस और हर संभव सहायता प्रदान की.”
18:41 PM 17 Jun 2024
KanchanjungaExpressAccidentLive:WestBengal की CM ममता बनर्जी ने घायलों से मुलाकात की
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में घायलों से मुलाकात की. घायलों से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मुझे सुबह 9 बजे दुर्घटना की जानकारी मिली. तब से मैं अपने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के माध्यम से स्थिति को संभाल रही हूं. घायलों की मदद करने और बचाव कार्य शुरू करने के लिए मेडिकल वैन, आपदा दल और डॉक्टरों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मैं यहां सभी मरीजों को देखने आई हूं. यहां बर्धमान, कृष्णानगर और स्थानीय मरीज भी हैं. मैंने ज्यादातर मरीजों से बातचीत की है.”
18:28 PM 17 Jun 2024
KanchanjungaExpressAccidentLive: घायलों से मिलने के लिए CM ममता बनर्जी सिलीगुड़ी एयरपोर्ट पहुंचीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काजीजंगा एक्सप्रेस हादसे में घायलों से मिलने के लिए निकल चुकी हैं. वह सिलीगुड़ी एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं और रेल दुर्घटना में घायलों से मिलने अस्पताल जाएंगी.
18:16 PM 17 Jun 2024
KanchanjungaExpressAccidentLive: रेल हादसे पर बोले अश्विनी वैष्णव….’ये समय राजनीति करने का नहीं’,
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, “बचाव अभियान पूरा हो चुका है और हमारा सारा ध्यान रेस्क्यू और बहाली पर होना चाहिए. ये राजनीति का समय नहीं है.”
18:14 PM 17 Jun 2024
KanchanjungaExpressAccidentLive:घालयों ने बताया दर्दनाक अनुभव
काजीजंगा एक्सप्रेस हादसे में जॉनसन छेत्री और किसन छेत्री चमत्कारिक रूप से बच गए, जबकि उनके दो साथी यात्री लापता हो गए. सोमवार सुबह दार्जिलिंग जिले में एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के बारे में बताते हुए किसन ने कहा, “सुबह करीब 8.30 बजे मैंने एक जोरदार धमाका सुना और अचानक बहुत बड़ा झटका महसूस किया. मैं अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था. तुरंत ही, हमारा कोच हिलने लगा और कोच के अंदर हलचल मच गई.”
18:08 PM 17 Jun 2024
KanchanjungaExpressAccidentLive: एक्सीडेंट के बाद बदला गया कई ट्रेनों का रूट
कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रे की लिस्ट इस प्रकार है-
1. दिनांक 17.06.24 को कामाख्या से खुल चुकी कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
2. दिनांक 17.06.24 को कामाख्या से खुल चुकी 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस
3.दिनांक17.06.24 को गुवाहाटी से खुल चुकी 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस
4.दिनांक 17.06.24 को गुवाहाटी से खुल चुकी 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
5.दिनांक 17.06.24 को कामाख्या से खुल चुकी 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल.
19 trains cancelled after the Kanchenjunga Express train met with an accident in the Phansidewa area of the Darjeeling district, West Bengal
— ANI (@ANI) June 17, 2024
8 people died and around 25 got injured in the accident. pic.twitter.com/Uu9DAEI1jI