Kalpana Patowary Chhath Geet: देशभर में छठ महापर्व की आस्था चरम पर है और आज संध्या अर्घ्य का पावन अवसर है. भक्त सूर्य देव और छठी मैया की विधिवत पूजा में डूबे हुए हैं. इसी दौरान भोजपुरी की चर्चित गायिका कल्पना पटवारी का लोकप्रिय भक्ति गीत ‘दर्शन देखाई दिही’ सोशल मीडिया पर एक बार फिर धमाल मचा रहा है. लगभग दो साल पहले रिलीज हुआ यह गाना आज भी हर छठ पर भक्तों की पहली पसंद बना रहता है. यूट्यूब पर इसे 92 लाख से अधिक बार सुना जा चुका है.
गाने की लोकप्रियता और संगीत की खासियत
इसे भी पढ़ें-शिल्पी राज का नया छठ गीत ‘खुश रखिह माई के’ रिलीज, मां-बेटी के रिश्ते में भक्ति की गूंज
इस गीत की सबसे बड़ी ताकत इसकी भावनात्मक प्रस्तुति है. कल्पना पटवारी की मधुर आवाज में गाया गया यह छठ भजन श्रवण मात्र से भक्ति भाव जगाने वाला है. गाने के भावपूर्ण बोल मोनू सिंह ने लिखे हैं और संगीतकार अभिषेक तिवारी ने इसे पारंपरिक स्वरूप में सजाया है. लोक संगीत की मिठास और आस्था की गहराई इस गीत को छठ पर्व के लिए बेहद खास बनाती है. हर साल यह गीत फिर से ट्रेंडिंग में आ जाता है और भक्तों के दिलों तक पहुंच जाता है.
सोशल मीडिया पर दर्शकों का प्यार
इस गाने पर लगातार दर्शकों के सकारात्मक कमेंट्स मिल रहे हैं. किसी ने लिखा कि “छठ पूजा का असली रंग तो ऐसे भक्ति गीतों में ही है,” वहीं एक और यूजर ने टिप्पणी की कि “कल्पना पटवारी की आवाज में भक्ति और अपनापन दोनों झलकते हैं.” यह गीत हर सुनने वाले को श्रद्धा और उत्साह के साथ छठी मैया की भक्ति में डूबा देता है. छठ मनाने वाले परिवार आज इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
नाम-पता अपडेट पर बढ़ा शुल्क, PAN लिंकिंग और KYC में नये नियम लागू
बिहार में PM मोदी और अमित शाह की जनसभाओं का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब-कहां करेंगे प्रचार

