JP Nadda Bihar Visit: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे और उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में जेपी नड्डा ने कहा कि आपकी अंगुली सही जगह दबी, तभी भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खुला है.
JP Nadda Bhagalpur Visit: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने भागलपुर को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की एक बड़ी सौगात दी है. वह भागलपुर में इस हॉस्पटल का उद्घाटन किया और समारोह में बोले कि आपकी अंगुली सही जगह दबी,तभी भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खुला है. अगर आपकी अंगुली गलत जगह दबी, तो तेल पिलावन और लाठी भाजन का समय आ जायेगा. पहले बिहार बीमारू राज्य में जाना जाता था, लेकिन आज यह अग्रणी राज्यों में शुमार है.
पटना एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर के जरिए भागलपुर पहुंचे. सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन 3 बजकर 48 मिनट पर किया. इसके साथ ही साथ सदर हॉस्पिटल में बने 100 बेड के मॉडल अस्पताल, नारायणपुर पीएचसी, बिहपुर सीएचसी, खरीक पीएचसी के भवन का भी उद्घाटन किया. जेपी नड्डा के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे थे.
भागलपुर में बने सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन के साथ ही सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के कबीरा पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कबिराधाप का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि को बड़ी सौगातें देने के लिए भेजा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आईजीआईएमएस पटना के समारोह से निकलने के बाद भागलपुर पहुंच गये हैं. पटना एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर के जरिए भागलपुर पहुंचे है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आने को आतुर हैं. वह दरभंगा में एम्स का जल्द से जल्द शिलान्यास करना चाहते हैं ताकि मिथिलांचल समेत पूरे बिहार के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 04 सितंबर 2024 बुधवार से ही मरीजों को जांच की सुविधा मिलने लगी है. यहां दो तरह किडनी एवं लीवर जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. शुक्रवार को 10 मरीजों को लाभ मिला है. इससे अब किडनी एवं लीवर के मरीजों को जांच के लिए जेएलनएमसीएच नहीं जाना होगा. दवा भी उपलब्ध करा दी गयी है.