23.8 C
Delhi
Wednesday, September 3, 2025
- Advertisment -

JP Nadda Bhagalpur Visit: आपकी अंगुली सही जगह दबी, तभी भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खुला, जानिए और क्या बोले जेपी नड्डा?

- Advertisement -

JP Nadda Bihar Visit: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे और उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में जेपी नड्डा ने कहा कि आपकी अंगुली सही जगह दबी, तभी भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खुला है.

JP Nadda Bhagalpur Visit: आपकी अंगुली सही जगह दबी, तभी भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खुला, जानिए और क्या बोले जेपी नड्डा? Super specialty hospital 00
भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन्.

JP Nadda Bhagalpur Visit: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने भागलपुर को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की एक बड़ी सौगात दी है. वह भागलपुर में इस हॉस्पटल का उद्घाटन किया और समारोह में बोले कि आपकी अंगुली सही जगह दबी,तभी भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खुला है. अगर आपकी अंगुली गलत जगह दबी, तो तेल पिलावन और लाठी भाजन का समय आ जायेगा. पहले बिहार बीमारू राज्य में जाना जाता था, लेकिन आज यह अग्रणी राज्यों में शुमार है.

पटना एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर के जरिए भागलपुर पहुंचे. सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन 3 बजकर 48 मिनट पर किया. इसके साथ ही साथ सदर हॉस्पिटल में बने 100 बेड के मॉडल अस्पताल, नारायणपुर पीएचसी, बिहपुर सीएचसी, खरीक पीएचसी के भवन का भी उद्घाटन किया. जेपी नड्डा के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे थे.

ऑनलाइन किया उद्घाटन

भागलपुर में बने सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन के साथ ही सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के कबीरा पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कबिराधाप का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि को बड़ी सौगातें देने के लिए भेजा है.

खूब हुआ स्वागत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आईजीआईएमएस पटना के समारोह से निकलने के बाद भागलपुर पहुंच गये हैं. पटना एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर के जरिए भागलपुर पहुंचे है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आने को आतुर हैं. वह दरभंगा में एम्स का जल्द से जल्द शिलान्यास करना चाहते हैं ताकि मिथिलांचल समेत पूरे बिहार के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.


किडनी व लीवर की जांच शुरू, दवा करायी गयी उपलब्ध

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 04 सितंबर 2024 बुधवार से ही मरीजों को जांच की सुविधा मिलने लगी है. यहां दो तरह किडनी एवं लीवर जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. शुक्रवार को 10 मरीजों को लाभ मिला है. इससे अब किडनी एवं लीवर के मरीजों को जांच के लिए जेएलनएमसीएच नहीं जाना होगा. दवा भी उपलब्ध करा दी गयी है.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
scattered clouds
27.7 ° C
27.7 °
27.7 °
79 %
3.7kmh
35 %
Wed
35 °
Thu
34 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें